Operation Sindoor: मनोज तिवारी का देशभक्ति गीत सेना को समर्पित

By digital | Updated: May 17, 2025 • 2:53 PM

मनोज तिवारी गाना: दिल्ली से बीजेपी सांसद और लोकप्रिय गायक मनोज तिवारी ने भारतीय सेना के सम्मान में एक नया देशभक्ति गीत लॉन्च किया है। यह गीत हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’(Operation Sindoor) और भारतीय सेना के अद्वितीय साहस व मानवीय दृष्टिकोण को समर्पित है। गीत का उद्देश्य भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान और मानवता के प्रति समर्पण को सम्मान देना है।

गायक धर्म निभाते हुए मनोज तिवारी

एएनआई से बातचीत में मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने कहा, “जब देश पर संकट आता है, तो सेना अकेले नहीं लड़ती। उसका मनोबल देश के नागरिकों, कवियों, लेखकों और गायकों से भी बढ़ता है। जैसे लता मंगेशकर ने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाया, वैसे ही आज का हर कलाकार अपनी भूमिका निभाए।”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने भी अपना गायक धर्म निभाया है। इस गीत में जल, थल और वायु सेना के बलिदान और युद्ध का चित्रण है। हमें गर्व है कि हमारी सेना ने दुश्मनों को जवाब दिया और फिर भी मानवता को ज़िंदा रखा।”

गीत की पंक्तियों में गर्व और चेतावनी

गीत की आरंभ इन पंक्तियों से होती है –
“तीन लाख सैनिक पीछे, 150 करोड़ हिंदुस्तानी,
नाप देंगे जब चाहेंगे, दुश्मन में कितना पानी?”

इस पंक्ति में भारतीय सेना के पीछे खड़े करोड़ों देशवासियों की ताकत और एकजुटता का भाव है। तिवारी ने कहा कि इस गीत में पहलगाम से आरंभ हुए संग्राम, जवाबी कार्रवाई और पाकिस्तान के आम नागरिकों को न हानि पहुंचाने वाली भारतीय सेना की मानवीय सोच का उल्लेख भी है।

लॉन्च के पहले दिन ही एक लाख पार

मनोज तिवारी गाना: मनोज तिवारी ने आनंद जाहिर की कि यह गीत लॉन्च के पहले दिन ही एक लाख से अधिक बार सुना गया। अभी तक इसका सिर्फ़ ऑडियो वर्जन ही रिलीज हुआ है, जो यूट्यूब, स्पॉटीफाई, जियोसावन और अन्य म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि दो दिनों में इस गीत का वीडियो प्रीमियर भी होगा, जिसमें सेना की वीरता के दृश्य और ऑपरेशन सिंदूर की झलकियां दिखाई जाएंगी।

अन्य पढ़ेंUttar Pradesh: बस्ती के मदारपुर गांव में दहशत का माहौल
अन्य पढ़ेंHimalayas : लोहाघाट के PWD कार्यालय में चौंकाने वाला आदेश

#BJPMP #DeshbhaktiGeet #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IndianArmy #IndianForces #ManojTiwari #OperationSindoor #PatrioticSong