తెలుగు | Epaper

Abhishek Nayar Wife: मुस्लिम लड़की से शादी

Surekha Bhosle
Surekha Bhosle
Abhishek Nayar Wife: मुस्लिम लड़की से शादी

ब्यूटी पार्लर चलाती है बीवी

टीम इंडिया के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर का करियर जितना उतार-चढ़ाव भरा रहा, उनकी लव स्टोरी भी उतनी ही फिल्मी है. अभिषेक ने मुस्लिम धर्म को मानने वाली नताशा शेख से शादी की है।

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अभिषेक नायर लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. टीम इंडिया का असिस्टेंट कोच बनाए जाने के आठ महीने बाद ही उन्हें बीसीसीआई ने अचानक हटा दिया. एक नौकरी जाते ही हाथों-हाथ उन्हें दो नई नौकरियां मिल गई. इस बीच उनकी पर्सनल लाइफ भी लगातार चर्चाओं में बनी हुई है।

सेलिब्रिटी ब्यूटीशियन हैं पत्नी नताशा शेख

  • अभिषेक नायर ने मुस्लिम युवती से शादी की है. उनकी पत्नी का नाम नताशा शेख हैं, जो एक प्रोफेशनल हेयर और मेकअप आर्टिस्ट हैं. अभिषेक नायर और नताशा शेख की लव स्टोरी बेहद फिल्मी है. कहा जाता है कि अभिषेक नायर बाल कटवाने नताशा के पास पहुंचे थे, जहां दोनों एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे. मुलाकात दोस्ती में बदली और फिर दोनों ने 7 जून 2014 को शादी कर ली।

सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं नताशा शेख
नताशा का हेयर गैराज के नाम से सैलून ब्रांड चलता है, जहां बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस सर्विस के लिए पहुंचती हैं. नताशा अपनी जिंदगी को प्राइवेट रखना पसंद करती है, उनके बारे में सोशल मीडिया पर ज्यादा जानकारी नहीं है।

आईपीएल में घर वापसी

  • भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अभिषेक नायर को असिस्टेंट कोच के पद से हटाकर झटका जरूर दिया था. लेकिन उनकी पुरानी आईपीएल फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें हाथों-हाथ वापस बुला लिया. आपको याद होगा कि आईपीएल 2024 में केकेआर ने 10 साल का सूखा खत्म करते हुए ट्रॉफी जीती थी. केकेआर के मेंटॉर रहे गौतम गंभीर ने इसके बाद जब भारतीय टीम के मुख्य कोच का पद संभाला तो अभिषेक नायर को अपना सहायक बनाया था।

क्या हैं अभिषेक नायर के अगले प्रोजेक्ट्स
इसी के साथ ही वह अगले महीने शुरू होने वाली टी-20 मुंबई लीग में मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स के मेंटॉर भी बनाए गए हैं. टी-20 मुंबई लीग छह साल के ब्रेक के बाद वापसी कर रही है. टूर्नामेंट 26 मई से आठ जून तक खेला जाएगा।

Read more:IPL 2025: रियान पराग ने लगातार 6 छक्के जड़े

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870