Abhishek Nayar Wife: मुस्लिम लड़की से शादी

By Surekha Bhosle | Updated: May 4, 2025 • 9:47 PM

ब्यूटी पार्लर चलाती है बीवी

टीम इंडिया के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर का करियर जितना उतार-चढ़ाव भरा रहा, उनकी लव स्टोरी भी उतनी ही फिल्मी है. अभिषेक ने मुस्लिम धर्म को मानने वाली नताशा शेख से शादी की है।

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अभिषेक नायर लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. टीम इंडिया का असिस्टेंट कोच बनाए जाने के आठ महीने बाद ही उन्हें बीसीसीआई ने अचानक हटा दिया. एक नौकरी जाते ही हाथों-हाथ उन्हें दो नई नौकरियां मिल गई. इस बीच उनकी पर्सनल लाइफ भी लगातार चर्चाओं में बनी हुई है।

सेलिब्रिटी ब्यूटीशियन हैं पत्नी नताशा शेख

सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं नताशा शेख
नताशा का हेयर गैराज के नाम से सैलून ब्रांड चलता है, जहां बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस सर्विस के लिए पहुंचती हैं. नताशा अपनी जिंदगी को प्राइवेट रखना पसंद करती है, उनके बारे में सोशल मीडिया पर ज्यादा जानकारी नहीं है।

आईपीएल में घर वापसी

क्या हैं अभिषेक नायर के अगले प्रोजेक्ट्स
इसी के साथ ही वह अगले महीने शुरू होने वाली टी-20 मुंबई लीग में मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स के मेंटॉर भी बनाए गए हैं. टी-20 मुंबई लीग छह साल के ब्रेक के बाद वापसी कर रही है. टूर्नामेंट 26 मई से आठ जून तक खेला जाएगा।

Read more:IPL 2025: रियान पराग ने लगातार 6 छक्के जड़े

#Abhishek Nayar Wife Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ ब्रेकिंग न्यूज़ today news हिन्दी समाचार