Up : पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, बिखरी इमारत, 4 महिलाओं की मौत

By Anuj Kumar | Updated: June 16, 2025 • 1:55 PM

यूपी के अमरोहा की पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई। धमाके के बाद मौके पर अफरातफरी मची गई। मलबे में दबे लोगों को निकाला जा रहा है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

यूपी की अमरोहा के गांव अतरासी कलां में खेतों के बीच संचालित एक पटाखा फैक्ट्री में सोमवार दोपहर तेज धमाका हुआ। पूरी फैक्ट्री ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई। दर्जनों अन्य लोग घायल हो गए। मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस-प्रशासनिक और दमकल टीमों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। अधिकारी मामले की जांच-पड़ताल में जुट गए हैं। मलबे के नीचे दबे मजदूरों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

ताश के पत्तों की तरह बिखर गई पटाखा फैक्ट्री

सोमवार दिन में करीब 11:45 बजे अतरासी कलां में संचालित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। धमाका
इतना तेज था कि पूरी पटाखा फैक्ट्री ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। आसपास मलबा फैल गया। धमाके की आवाज सुन ग्रामीणों के बीच भी हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने राहत एवं बचाव का कार्य शुरू किया। वहीं सूचना पर पुलिस-प्रशासनिक एवं दमकल टीमें भी मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव की कवायद में जुट गईं। अब तक हादसे में चार महिलाओं की मौत की सूचना मिली है। वहीं हादसे से दर्जनों लोगों के घायल होने की बात सामने आई है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया हे। यहां उनका इलाज शुरू हो गया है। वहीं शवों को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

राहत व बचाव कार्य जारी है

अमरोहा के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के मुताबिक, पटाखा फैक्ट्री लाइसेंसी थी। लाइसेंस धारक सैफउर्रहमान पुत्र केसर अहमद निवासी हापुड़ इसे चला रहा था। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से चार महिलाओं की मौत हो गई है। जबकि छह महिलाएं जख्मी हो गई हैं। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की पड़ताल की पड़ताल की जा रही है। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौजूद हैं। हादसे में घायल महिलाओं के इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। राहत कार्य जारी है।

Read more : UP News : पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, 6 गिरफ्तार

Hyderabad में लैंडिंग की नहीं मिली परमिशन, हवा में ही यूटर्न ले लौटा विमान

Bhojiwood : भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर खुशी कक्कड़ और दिया मुखर्जी का रोमांटिक गाना रिलीज

Hyderabad : सीएम का टॉलीवुड के प्रति अचानक प्रेम बना आश्चर्य का विषय

# national # Paper Hindi News # Up news #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews