Mata Vaishno: जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, 7 दिन बाद श्राइन बोर्ड ने शुरू की ये सुविधा

By digital | Updated: May 14, 2025 • 4:28 PM

माता वैष्णो देवी के दरबार में लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। भारत-पाकिस्तान के के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति

जम्मू एवं कश्मीर के रियासी जिले में स्थित माता वैष्णो देवी के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर आई है। यहां बुधवार को हेलीकॉप्टर सेवा फिर से शुरू हो गई है। यह सेवा कटरा से सीधे सांझीछत तक जाती है, जहां से श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दरबार तक पहुंचते हैं। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वालों श्रद्धालुओं को मुफ्त में आरती में बैठने की सुविधा भी दे रहा है। श्रद्धालु अब आराम से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आ सकते हैं। श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया कि माता वैष्णो देवी की यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

क्यों सस्पेंड थी हेलीकॉप्टर सेवा?

बैटरी कार सेवा भी चालू

अधिकारी ने बताया कि तीर्थयात्रियों के लिए बैटरी कार सेवा भी चालू है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जनवरी से अब तक 30 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने मंदिर में दर्शन किए हैं, जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 94.84 लाख थी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह संख्या आने वाले दिनों में कई गुना बढ़ जाएगी। दिल्ली से आए श्रद्धालु शुभम कुमार ने कहा, ‘‘हम हेलीकॉप्टर सेवा दोबारा शुरू होने और मंदिर प्रबंधन द्वारा की गई व्यवस्थाओं से खुश हैं।’’

Read: More: कोरोना के बाद मां वैष्णो देवी के दरबार में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु


# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #Mata Vaishno bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews