श्रीबांकेबिहारी कॉरिडोर निर्माण को लेकर अब तक करीब 70 भवनों का हो चुका है सत्यापन
प्रस्तावित श्रीबांकेबिहारी कॉरिडोर निर्माण को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 2023 में हुए सर्वे रिपोर्ट के आधार पर अब तक करीब 70 भवनों का सत्यापन हो चुका है। पूर्व में करीब 275 भवन और दुकानों को चिन्हित किया गया था। प्रशासन ने इन भवनों का फिर से सत्यापन कराने की योजना बनाई है। श्रीबांकेबिहारी मंदिर गलियारे को लेकर प्रशासन व सेवायतों के गतिरोध के बीच सर्वे के सत्यापन का कार्य जारी है। जनवरी 2023 में हुए सर्वे में कॉरिडोर के दायरे में 275 भवन आ रहे थे। अब सुप्रीम कोर्ट से निर्माण का रास्ता साफ होने के बाद कॉरिडोर से प्रभावित होने वाले लोगों ने प्रशासन से फिर से सर्वे कराने की मांग की थी।
श्रीबांकेबिहारी कॉरिडोर निर्माण : सर्वे के दायरे में आए भवनों का किया जा रहा है सत्यापन
जिला प्रशासन ने 2023 में हुए सर्वे रिपोर्ट के आधार सत्यापन कराने की योजना बनाई है। एडीएम एफआर डॉ. पंकज वर्मा ने बताया कि सर्वे के दायरे में आए भवनों का सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन टीम के एक दर्जन सदस्य डोर-टू-डोर सर्वे कर रहे हैं। 2023 के सर्वे में 275 भवन गलियारे के दायरे में आ रहे थे, उन्हीं का सत्यापन किया जा रहा है। अब तक 70 भवनों का सत्यापन हो चुका है। सत्यापन में भवनों की मौजूदा स्थिति, कुल क्षेत्रफल, दिशाएं, मालिकाना हक, उसमें रहने वाले किरायेदार आदि की जानकारी ली जा रही है।
भवनों को सत्यापन कराने के लिए तीन टीमों का गठन
श्रीबांकेहिबारी कॉरिडोर निर्माण को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। डीएम ने कॉरिडोर निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण और 2023 की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर भवनों को सत्यापन कराने के लिए तीन टीमों का गठन किया है। प्रत्येक टीम में नौ-नौ अधिकारी नियुक्ति किए गए हैं। इसमें राजस्व, नगर निगम और पीडब्ल्यूडी समेत अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हैं। श्रीबांकेबिहारी कॉरिडोर निर्माण की योजना बनने के बाद शासन ने जनवरी 2023 में श्रीबांकेबिहारी मंदिर के आसपास क्षेत्र का सर्वे कराया था।
व्यापारियों ने दोबारा सर्वे कराने की मांग
इस दौरान दुकान, भवन और कुंज गलियों समेत करीब 285 स्थानों को चिन्हित किया था। 2023 में हुए सर्वे के बाद अब 2 साल से ज्यादा का समय हो गया है। इस दौरान वृंदावन में काफी कुछ बदल गया है। इसलिए बीते दिनों अधिकारियों से बैठक में सेवायत व व्यापारियों ने दोबारा सर्वे कराने की मांग की थी। डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने 2023 की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर दुकानों व भवनों का सत्यापन कराने के लिए तीन टीमें गठित की हैं। इसमें राजस्व, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, एमवीडीए और ब्रज तीर्थ विकास परिषद के नौ-नौ अधिकारियों को शामिल किया गया है। ये अधिकारी 2023 की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर वृंदावन में डोर-टू-डोर जाकर भवनों व दुकानों का सत्यापन करेंगे। यह प्रक्रिया बृहस्पतिवार या शुक्रवार से शुरू होने की संभावना है।
- Hindi News: गरबा पर ‘फरमान’; भोपाल सांसद का विवादित बयान, गैर-हिंदुओं पर बैन
- Breaking News: China: चीन की अर्थव्यवस्था में चौतरफा संकट
- Hindi News: हर साल 40 हजार मौतें और 2 करोड़ नई गन: अमेरिका में गन कल्चर की जड़ें और चुनौतियां
- Breaking News PepsiCo: पेप्सिको के ग्लोबल चीफ की पीएम से मुलाकात
- Amit Shah: अमित शाह ने बिहार रैली में राहुल गांधी और लालू पर साधा निशाना