Delhi : बदमाशों ने सुबह-सुबह एल्विश यादव के घर पर कर दी फायरिंग

By Anuj Kumar | Updated: August 17, 2025 • 12:52 PM

गुरुग्राम । सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर एल्विश यादव (Youtuber Elvish Yadav) के घर पर अज्ञात नकाबपोश बदमाशों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे बाइक पर सवार होकर आए 3 नकाबपोश बदमाशों ने एल्विश के गुरुग्राम सेक्टर 57 वाले घर पर 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग की। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। फायरिंग के वक्त एल्विश घर पर नहीं थे। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। एल्विश के घर की बालकनी के बाहर गोलियों के निशान साफ देखे जा सकते हैं। घर में घटना के वक्त केवल केयर टेकर था, जिसने इस पुलिस को फायरिंग की जानकारी दी। पुलिस को करीब 10 से 12 राउंड फायरिंग के सबूत मिले है। वहीं एल्विश के परिवार के मुताबिक, उसे कोई धमकी नहीं मिली थी।

तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे

पुलिस के मुताबिक, एल्विश के घर पर सुबह फायरिंग हुई। तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे, जिसमें से दो ने फायरिंग की। फायरिंग (Firing) घर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर हुई है। एल्विश का परिवार दूसरी और तीसरी मंजिल पर रहता है। फायरिंग के वक्त घर में केयर टेकर और परिवार के सदस्य मौजूद थे।पुलिस के अनुसार, अभी तक एल्विश यादव की ओर से इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि गोली के निशान और अन्य सबूत जुटाए जा सकें।

सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर चिंता जताई जा रही है

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि फायरिंग शायद चेतावनी के तौर पर की गई हो, लेकिन अपराधियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। एल्विश यादव के फैंस और सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर चिंता जताई जा रही है। हालांकि, अभी तक एल्विश या उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पुलिस ने बताया कि वे आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं और जल्द ही इस मामले का खुलासा करने की कोशिश करेंगे। अगर एल्विश शिकायत दर्ज करते हैं, तो जांच और तेज हो सकती है।

विवादों से एल्विश का पुराना नाता

एल्विश यादव की लोकप्रियता के साथ-साथ कई विवाद भी जुड़े हैं, जो अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर सुर्खियां बनाते हैं। पिछले साल एल्विश को सांप के जहर की सप्लाई और रेव पार्टियों में इस्तेमाल के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। यूपी पुलिस ने उसे कोबरा क्रेट प्रजाति के जहर के साथ जोड़ा। ईडी ने भी उसे समन किया था। एल्विश ने इन आरोपों को गलत बताया। इसके अलावा एल्विश के खिलाफ एक अन्य यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न पर हमले के मामले में भी केस दर्ज हुआ था। यह विवाद सोशल मीडिया फ्यूड से शुरू हुआ और पुलिस केस तक जा पहुंचा था।

Read more : USA : ट्रंप हथियारबंद जवानों की करेंगे तैनाती, वॉशिंगटन डीसी बना छावनी

# Breaking News in hindi # Firing news # Forensic Team news # Gurugram news #Hindi News #Latest news #Social media news #Youtuber news