Modi ने रचा इतिहास, विदेशी संसद को संबोधित करने में बनाए नए कीर्तिमान

By Anuj Kumar | Updated: July 10, 2025 • 9:22 AM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए विदेश नीति के क्षेत्र में नया कीर्तिमान रच दिया है. उन्होंने अब तक 17 देशों की संसदों को संबोधित किया है, जो किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा किया गया सबसे बड़ा आंकड़ा है.

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है. वे अब तक 17 देशों की संसदों को संबोधित कर चुके हैं, जो किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा अब तक किया गया सबसे अधिक आंकड़ा है. यह संख्या कांग्रेस से संबद्ध सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के कुल संबोधनों के बराबर है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, मोदी का यह कीर्तिमान उनके पांच देशों के हालिया विदेश दौरे के दौरान पूरा हुआ, जिसमें उन्होंने घाना, त्रिनिदाद एवं टोबैगो (Tobago) और नामीबिया की संसदों को भी संबोधित किया.

कांग्रेस के प्रधानमंत्रियों के कुल 17 संबोधन

सूत्रों के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 7 बार, इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने 4 बार, जवाहरलाल नेहरू ने 3 बार, राजीव गांधी ने 2 बार और पीवी नरसिंह राव ने 1 बार विदेशी संसदों को संबोधित किया था. इस प्रकार, कांग्रेस के इन पांच प्रधानमंत्रियों ने सात दशकों में कुल 17 बार विदेशों में संसद को संबोधित किया, जबकि मोदी ने महज एक दशक में ही यह रिकॉर्ड छू लिया.

विकसित और विकासशील देशों को किया संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी ने न सिर्फ विकसित देशों, बल्कि विकासशील और ‘ग्लोबल साउथ’ के कई देशों की संसदों को भी संबोधित किया है. इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, नेपाल, मंगोलिया, भूटान, श्रीलंका, मॉरीशस, मालदीव, गुयाना, फिजी और युगांडा जैसे देश शामिल हैं. अधिकारियों के मुताबिक, यह भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा, लोकतांत्रिक ताकत और कूटनीतिक प्रासंगिकता का प्रमाण है.

नामीबिया में दिया साझेदारी का संदेश

नामीबिया की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज की दुनिया को ऐसे भविष्य की जरूरत है जो शक्ति और वर्चस्व नहीं, बल्कि संवाद और साझेदारी पर आधारित हो. उन्होंने कहा, “अफ्रीका केवल कच्चे माल का स्रोत नहीं रहना चाहिए, बल्कि यह मूल्य संवर्धन और सतत विकास का अग्रदूत बनना चाहिए.”

प्रधानमंत्री के लिए एक अच्छा वाक्य क्या है?

नीतिगत दिशा में यह प्रधानमंत्री द्वारा किया गया सबसे बड़ा बदलाव था । प्रधानमंत्री चार व्यापक क्षेत्रों में बदलाव की मांग करने की योजना बना रहे हैं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अपनी स्पष्ट योजनाओं पर वापस लौट आए हैं।

भारत का नया पीएम कौन है?

2024 के संसदीय चुनावों में एक और निर्णायक जीत के बाद, श्री नरेंद्र मोदी ने 9 जून 2024 को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। इस जीत ने श्री मोदी के लिए लगातार तीसरे कार्यकाल को चिह्नित किया, जिससे उनके नेतृत्व को और मजबूती मिली।

Read more : Weather : दिल्ली में तेज बारिश, गुरुग्राम में गाड़ियां तैरने लगीं, लोग डूबे

# Breaking News in hindi # Hindi news # Latest news # Namibia news # Pm Modi news # Rajeev Gandhi news #Manmohan Singh news #Tobago news