PM जीवन ज्योति बीमा योजना में इंश्योरेंस कवर बढ़ाने की तैयारी में मोदी सरकार

By Anuj Kumar | Updated: June 28, 2025 • 8:16 AM

मोदी सरकार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में जीवन बीमा की राशि दोगुनी करने पर विचार कर रही है। इसके साथ ही प्रीमियम भुगतान का शुल्क भी बढ़ाया जा सकता है।

केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) में जीवन बीमा की राशि दोगुनी करने पर विचार कर रही है। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) से एक सूत्र ने बताया कि इसके लिए प्रीमियम (Premium) में भी तब्दीली की जा सकती है। अधिकारी ने कहा, अभी जीवन ज्योति बीमा योजना (Bima Yojna) में 18 से 50 साल के लोगों को साल भर के लिए 2 लाख रुपए का जीवन बीमा मिलता है। इसे बढ़ाकर 4 लाख रुपए किया जा सकता है।

सालाना प्रीमियम रेट भी बढ़ाया जाएगा

अभी सालाना प्रीमियम 436 रुपए प्रति सदस्य है, जिसे बढ़ाकर 700 से 800 रुपए के बीच लाने पर भी विचार किय जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि सरकार प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाइ) में भी बीमा की राशि बढ़ाने पर विचार कर रही है। लेकिन अभी इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है। सरकार देख रही है कि कम आय वाले वर्ग ज्यादा प्रीमियम दे पाएंगे या नहीं।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

यह दुर्घटना में बीमा की सुविधा देने वाली योजना है, जिसमें 20 रुपए का छोटा सा प्रीमियम लेकर दुर्घटना से मौत या विकलांगता की स्थिति में 2 लाख रुपए तक का बीमा दिया जाता है। इस योजना में भी हर साल पॉलिसी का नवीकरण होता है। 18 से 70 साल के लोग एक खाते से ऑटो डेबिट की इजाजत देकर इस बीमा योजना में शामिल हो सकते हैं।

बैंक लक्ष्य हासिल करने में पीछे छूटे

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सामाजिक सुरक्षा और वित्तीय समावेशन की इन दोनों अहम योजनाओं के सालाना लक्ष्य हासिल नहीं कर सके हैं। इन बैंकों को पिछले वित्त वर्ष में सुरक्षा बीमा योजना में 6.4 करोड़ पंजीकरण का लक्ष्य दिया गया था मगर केवल 40 फीसदी ही पंजीकरण हो पाया। जीवन ज्योति बीमा योजना में 4.1 करोड़ पंजीकरण के लक्ष्य में से केवल 30 प्रतिशत पूरा हो पाया।

Read more : National : ड्रोन हमलों से निपटने के लिए भारतीय सेना ने शुरू की तैयारी

# National news # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews Pm modi news