प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)ने सिवान में करीब 10 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने पीएम आवास योजना (PM Awas Yojna )की पहली किस्त 51 हजार लाभार्थियों को जारी की. साथ ही जनसभा को भी संबोधित किया. जानिए पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी आज यानी शुक्रवार को बिहार के सीवान पहुंचे हैं. यहां से उन्होंने करीब 10 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश के 51 हजार लोगों को पीएम आवास योजना की पहली किस्त जारी की. इसके अलावा पीएम मोदी ने वैशाली में नई रेल लाइन और पटना-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई.
प्रधानमंत्री मोदी ने सीवान (Siwan) के जसौली में एक जनसभा को भी संबोधित किया. संबोधन से पहले पीएम मोदी ने भव्य रोड शो भी किया. उनके साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा मौजूद थे. बता दें, चुनावी साल में 6 महीने के भीतर पीएम का यह चौथा बिहार दौरा है. इससे पहले वे भागलपुर, मधुबनी, पटना और शाहबाद के इलाके में जनसभा कर चुके हैं.
पीएम मोदी ने राजेद्र प्रसाद का किया जिक्र
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी में की. सबसे पहले पीएम मोदी ने भारत माता की जय बोलते हुए आगे भोजपुरी में कहा कि रउआ सब के प्रणाम करतानी. पीएम मोदी ने कहा कि सिवान की ये धरती देश को ताकत देने वाली भूमि है. सिवान की धरती ने राजेन्द्र बाबू जैसी संतान दी. राजेन्द्र बाबू की संविधान निर्माण, देश को दिशा दिखाने में बड़ी भूमिका रही. सिवान ने ब्रजकिशोर जैसे महान समाज सुधारक दिए. उन्होंने महिलाओं के लिए काम किया. मुझे खुशी है ऐसी ही महान आत्माओं के जीवन मिशन को एनडीए की सरकार आगे बढ़ा रही है.
बिहार देश की समृद्धि में भूमिका निभाएगा
PM ने आगे कहा, “मैं कल ही विदेश से लौटा हूं. मेरी दुनिया के बड़े-बड़े नेताओं से बात हुई. सारे नेता भारत की तेज प्रगति से प्रभावित हैं. वो भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनते देख रहे हैं. इसमें बिहार की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है. बिहार समृद्ध होगा और देश की समृद्धि में भी भूमिका निभाएगा. मेरे विश्वास का कारण बिहार के सभी लोगों का सामर्थ है.”
Read more : Air India एयर इंडिया ने लिए बड़े फैसले, करने जा रही कटौती