G7 Summit : मोदी ने ग्लोबल लीडर्स से की मुलाकात, अहम विषयों पर चर्चा

By Anuj Kumar | Updated: June 18, 2025 • 12:19 PM

G7 शिखर सम्मेलन का समापन हो चुका है। इस सम्मेलन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया और कई ग्लोबल लीडर्स से मुलाकात की।

कनाडा के कनानसकीस में G7 शिखर सम्मेलन 2025 का समापन हो चुका है। 15-17 जून के दौरान आयोजित इस 51वें G7 शिखर सम्मेलन के आखिरी दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। कनाडाई पीएम मार्क कार्नी के आमंत्रण पर पीएम मोदी G7 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने कई ग्लोबल लीडर्स से मुलाकात की।

ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज़ से मुलाकात

G7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने अपने दोस्त और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज़ से मुलाकात की। मई में हुए चुनाव में जीत के बाद फिर से ऑस्ट्रेलिया का पीएम बनने के बाद उनकी और पीएम मोदी की यह पहली मुलाकात रही।

मैक्सिको की राष्ट्रपति शिनबाम से अहम मीटिंग

G7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम से भी मुलाकात की। पीएम मोदी ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से ऐतिहासिक चुनावी जीत और दो शताब्दियों में पहली महिला मैक्सिकन राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी। दोनों के बीच अहम मीटिंग भी हुई, जिसमें उन्होंने आने वाले समय में भारत-मैक्सिको संबंधों में अपार संभावनाओं पर चर्चा की। पीएम मोदी ने शिनबाम के साथ कृषि, अर्धचालक, महत्वपूर्ण खनिज, स्वास्थ्य सेवा और अन्य क्षेत्रों में पार्टनरशिप पर बात करने के साथ ही दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर भी बात की।

जर्मनी के चांसलर मर्ज़ से अहम वार्ता

G7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने जर्मनी (Germany) के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ (Friedrich Merz) से भी मुलाकात की और इस दौरान दोनों के बीच अहम विषयों पर वार्ता हुई। पीएम मोदी ने बताया कि भारत और जर्मनी अच्छे दोस्त हैं, जो साझा मूल्यों से जुड़े हैं। इस साल दोनों देश अपनी रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे कर रहे हैं। पीएम मोदी और मर्ज़ ने आईटी, विनिर्माण, सेमीकंडक्टर, स्थिरता, अनुसंधान और नवाचार जैसे क्षेत्रों में और भी ज़्यादा निकटता से काम करने के तरीकों पर चर्चा की। दोनों के बीच रक्षा और सुरक्षा संबंधों को गहरा करने पर भी बातचीत हुई। पीएम मोदी ने यह भी साफ कर दिया कि भारत और जर्मेनि मिलकर आतंकवाद का मुकाबला करने और आतंकवाद की फंडिंग पर लगाम लगाने पर काम करते रहेंगे।

Read more : Raja murder case: राजा से पहले कहीं और तय हुई थी सोनम की शादी

# international #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews