Bihar : मोदी का बिहार दौरा 15 को, पूर्णिया को मिलेगा एयरपोर्ट की सौगात

By Anuj Kumar | Updated: September 10, 2025 • 10:16 AM

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को एक दिवसीय दौरे पर बिहार (Bihar) आएंगे और इस दौरान वे कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (Dilip jaiswal) ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के दौरान पूर्णिया हवाई अड्डे (Purnia Airport) का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही राज्य को कई और विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

जनसभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी पूर्णिया में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है।

अमित शाह के दौरे भी तय

भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी 18 और 27 सितंबर को बिहार दौरे पर आएंगे। शाह बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बैठक करेंगे।

चुनावी रणनीति पर फोकस

भाजपा ने बिहार को पांच क्षेत्रों में विभाजित किया है। अमित शाह आने वाले दिनों में इन सभी क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और चुनावी तैयारी की समीक्षा करेंगे।

लगातार बढ़ रही सक्रियता

गौरतलब है कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के अन्य शीर्ष नेता लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं

मोदी जी कितने पढ़े-लिखे हैं?

गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त श्री नरेन्द्र मोदी विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं और वर्तमान समय में देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से हैं

मोदी की सैलरी कितनी है?

PM मोदी की सैलरी 1 लाख 60 हजार रुपये महीना है। PM मोदी महीने में 2 से 3 करोड़ का सूट पहनते हैं। इतना पैसा कहां से आ रहा है?

Read More :

# Deelip Jaiswal news # Latest news # Pm Modi news # Purnia Airport news #Amit sah news #Bihar News #BJP news #Breaking News in Hindi #Hindi News