UP में सक्रिय हुआ मानसून, 11 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

By Ankit Jaiswal | Updated: June 21, 2025 • 11:45 AM

पूरे यूपी में मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने 11 जिलों में भारी या बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) 18 शहरों के लिए जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को मानसून पूरे यूपी में सक्रिय हो गया। अगले एक सप्ताह अधिसंख्य जिलों में सामान्य से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।

प्रदेश के बड़े भाग में आगे बढ़ा मानसून

अमौसी स्थित मौसम मुख्यालय के अनुसार मानसून प्रदेश के बड़े भाग में आगे बढ़ा है। इस कारण पिछले 24 घण्टों के दौरान राजधानी लखनऊ समेत खीरी, श्रावस्ती, बाराबंकी, उन्नाव, हमीरपुर और सीतापुर में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई। इससे अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट हुई। सभी जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया। झांसी में अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस रहा। पूरे प्रदेश में यह सबसे कम अधिकतम तापमान है। वर्ष 2015 के बाद पहली बार जून में तापमान इतना नीचे जाने से 1969 से झांसी के इतिहास में 10वां सबसे कम अधिकतम तापमान रहा।

श्रावस्ती, खीरी और प्रयागराज में ज्यादा बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 7 शहरों में भारी बारिश हुई है। सिधौली (सीतापुर) 7 सेंटी मीटर, काकरधारीघाट (श्रावस्ती) में 12 सेंटीमीटर, बारा (प्रयागराज) 11, शारदानगर (खीरी) 11, फतेहपुर तहसील (बाराबंकी) 10, खीरी लखीमपुर (खीरी) 9, लखनऊ (शहरी क्षेत्र) में 9 सेंटीमीटर और शेष शहर में 7 सेंटीमीटर बारिश हुई। सफीपुर (उन्नाव) में 9, मौदहा (हमीरपुर) 9, भटपुरवाघाट (सीतापुर) 7, बीघापुर (उन्नाव) 7, नीमसार (सीतापुर) में 7 सेंटीमीटर बारिश हुई।

इन शहरों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर एवं आसपास के इलाकों में।

गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews latestnews trendingnews UP NEWS Weather