Child Education: स्कूल जाने वाले एक-चौथाई बच्चों की पूरी नहीं हो रही नींद

By Surekha Bhosle | Updated: June 5, 2025 • 11:14 AM

इसके पीछे हैं गंभीर कारण

Child Education in India: देश के एक-चौथाई स्कूली बच्चें पर्याप्त नींद नहीं ले पा रहे हैं, जिससे उनके मानसिक, शारीरिक और संज्ञानात्मक विकास पर गंभीर रूप से असर पड़ रहा है।

Child Education: नीति आयोग के स्वास्थ्य विभाग के सदस्य डॉ. (प्रो.) वी.के. पॉल ने हाल ही में एक गंभीर स्वास्थ्य मुद्दे पर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि हमारे देश के एक-चौथाई स्कूली बच्चे आज पर्याप्त नींद नहीं ले पा रहे हैं। यह स्थिति न केवल उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचा रही है, बल्कि उनके समग्र विकास को भी प्रभावित कर रही है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केन्द्र (एनएचएसआरसी) और सर गंगा राम अस्पताल के सहयोग से तैयार की गई, जिसमें 12 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के स्कूली किशोरों के नींद से जुड़ी आदतों और उनके असर को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई. इसका मुख्य मकसद यह सझना था कि नींद की कमी किस प्रकार बच्चों की सोचने-समझने की क्षमता (संज्ञानात्मक कार्यों) पर असर डालती है।

7 से 8 घंटे की नींद लेना बेहद जरूरी

60 फीसदी बच्चों में पाए गए डिप्रेशन के लक्षण

बच्चों की नींद को ध्यान में रखकर टाइम टेबल बनाएं स्कूल

Read more: Hyderabad : सरकारी स्कूल के शिक्षक बच्चों को डिजिटल डिटॉक्स में कर रहे हैं मदद

#Child Education Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार