मदर्स डे पर सेलेब्स अपनी मां को विश कर रहे हैं. एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी से लेकर अर्जुन बिजलानी तक ने इस पर रिएक्ट किया है।
मदर्स डे पर हर कोई अपनी मां के लिए स्पेशल चीजें प्लान करता है. अपनी मांओं को खास महसूस करवाता है. टीवी सेलेब्स ने भी मदर्स डे को लेकर रिएक्ट किया है. उन्होंने मां को सुपरपावर कहा।
‘मां का आशीर्वाद सुपरपावर है’
एक्टर ने आगे कहा- ‘वो आशीर्वाद, वो टच आपको ताकत देता है. मेरी मां मेरी सबसे बड़ी ताकत है. मेरे पिता के निधन के बाद उन्होंने मुझे हर मुश्किल से लड़ते हुए पाला है. उन्होंने कभी भी मुझे पिता की कमी नहीं महसूस होने दी. उनका आशीर्वाद मेरे लिए सुपरपावर है।’
मदर्स डे पर देवोलीना ने कहा ये
- एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी अब मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. वो एक बेटे की मां हैं. उन्होंने बेटे संग पहले मदर्स डे पर रिएक्ट किया. देवोलीना ने कहा, ‘मां के तौर पर पहले मदर्स डे की एक्साइटमेंट बहुत यूनिक है. ये दिन मेरे लिए और मेरे भाई के लिए हमेशा स्पेशल रहेगा।
- हम हमारी मां के लिए बहुत कुछ प्लान करते थे. आज भी करते हैं. लेकिन अब जब मैं आज के दिन में अपने बच्चे के बारे में सोचती हूं तो सच में ये अमेजिंग है।
- जब से आप प्रेग्नेंट होते हैं तब से आप मदरहुड शुरू हो जाता है. मेरी मां के दिल में मेरी खास जगह है. मैं आज जो भी हूं उन्हीं की वजह से हूं. उनके प्यार को समझने के लिए मुझे मां बनने की जरुरत नहीं है. उनकी बेटी होना काफी है।’
मुनव्वर फारुकी को आई मां की याद
- मुनव्वर फारुकी की मां इस दुनिया में नहीं हैं. आज मदर्स डे के मौके पर एक्टर ने अपनी मां के साथ कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा है- ‘मैं ठीक हूं, मैं बेहतर हूं, मेरे साथ सब है, दुआ है आप अच्छी जगह हो. सभी को हैप्पी मदर्स डे।’
‘कभी शब्दों में जाहिर नहीं कर पाऊंगी…’
- एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने भी अपनी मां के साथ अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने पंजाबी में लिखा- ‘मेरी प्यारी मां. मैं शायद कभी शब्दों में जाहिर नहीं कर पाऊंगी कि मैं आपसे कितना प्यार करती हूं।
- अंकिता लोखंडे ने भी किया पोस्ट
‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी मदर्स डे विश किया. अंकिता ने लिखा कि उन्हें दो माएं मिली हैं. एक मां जिसने उन्हें जिंदगी दी और दूसरी वो जिसने ताकत दी.
Read more: Fitness Of Bhojpuri Actresses: मोनालिसा से आम्रपाली तक