MP को मिली नई सौगात: ग्वालियर से बेंगलुरु तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू

By Surekha Bhosle | Updated: June 30, 2025 • 11:39 AM

मध्य प्रदेश MP के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। ग्वालियर से बेंगलुरु के बीच अब सीधी ट्रेन (Train) सेवा शुरू की गई है, जो व्यापारियों, छात्रों और यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक साबित होगी।

नई ट्रेन सेवा का शुभारंभ

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार नई ट्रेनों की शुरुआत

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार नई ट्रेनों की शुरुआत कर रहा है. इसी कड़ी में एक नई ट्रेन शुरू कर मध्य भारत को दक्षिण भारत से जोड़ने की कोशिश की गई है. यह ट्रेन ग्वालियर से बेंगलुरु के बीच चलाई गई है. 2 हजार किलोमीटर से भी लंबा यह सफर करीब 43 घंटों में पूरा होगा. यह ट्रेन साप्ताहिक तौर पर चलेगी.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव तथा केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 26 जून को ग्वालियर-बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर नई सेवा का शुभारंभ किया. यह ट्रेन मध्य प्रदेश से निकलकर 4 राज्यों का सफर तय करते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचेगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन के शुभारंभ पर बताया कि इस ट्रेन के शुरू होने से मध्य प्रदेश के छात्रों, आईटी प्रोफेशनल्स और व्यापारियों के लिए महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक आना-जाना आसान हो जाएगा. साथ ही यह भी बताया कि पहली बार ग्वालियर से कोई ट्रेन शुरू होकर बेंगलुरु तक जाएगी.

Read more: MP : तानसेन के स्मारक की मौलिकता और गरिमा बनाए रखना जरुरी: हाइकोर्ट

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #MP bakthi breakingnews delhi Gwalior to Bangalore latestnews Train trendingnews