Colonel Sophia: कुरैशी मामले में MP हाईकोर्ट सख्त,

By digital | Updated: May 14, 2025 • 5:03 PM

कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए विवादित बयान पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर बेंच ने कड़ी नाराजगी जताई है। हाईकोर्ट ने सख्त रूप अपनाते


 
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए विवादित बयान पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर बेंच ने कड़ी नाराजगी जताई है। इस मामले में हाईकोर्ट ने सख्त रूप अपनाते हुए कहा कि मंत्री विजय शाह पर 4 घंटे में FIR दर्ज की जाए।

बयान देने के बाद माफी मांगने लगे

उन्होंने कहा कि मैं 10 बार माफी मांगने के लिए तैयार हूं। सोफिया बहन मेरे लिए सगी बहन से भी ज्यादा अहम है। वह देश की रक्षा के लिए तैनाता है। मैं उन्हें सैल्यूट करता हूं। विजय शाह ने कहा कि विचलित और दुखी मन से कोई बात निकल गई हो तो मै उनसे 10 बार माफी मांगने के लिए तैयार हूं।

विचलित और दुखी मन से कही बात

विजय शाह ने कहा कि घटना के दिन से वे विचलित हैं। उन्होंने कहा कि मेरा परिवार भी मिलिट्री बैकग्राउंड से है। हमारे परिवार में कई लोग शहीद हुए हैं और शहीद के दुख को हमने महसूस किया है। जिस दिन से यह घटना हुई है मैं बहुत दुखी हूं। मां, परिवार, बेटे और पत्नी के सामने उनका धर्म और जाति पूछकर, कपड़े उतार कर यदि उन्हें गोली मार दे तो ये घटना विचलित करनेवाली है। उस दिन से मैं न केवल दुखी हूं बल्कि विचलित भी हूं और विचलित और दुखी मन से मैंने कोई बात कही तो उसके लिए माफी मांगता हूं।

Read: More : Operation Sindoor : पाकिस्तान के चीथड़े उड़ाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को क्यों याद आई थी भाईजान की फिल्म?


# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Colonel Sophia #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi delhi latestnews trendingnews