Mp : 31 को महिला महासम्मेलन, पीएम के स्वागत की तैयारियां तेज

By Anuj Kumar | Updated: May 28, 2025 • 11:18 AM

31 मई को राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में सिंदूरी थीम पर होगा महिला महासम्ममेलन, पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे संबोधित, पीएम के भव्य स्वागत की तैयारियों को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक आयोजित, प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारियां तेज हो गयी है.

भोपाल में 31 मई को सिंदूरी थीम पर आयोजित होने जा रहे महिला महासम्मेलन को लेकर आयोजित बैठक में मध्य प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवानदास सबनानी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

रानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में 31 मई को जंबूरी मैदान में होने वाला महिला महासम्ममेलन सिंदूरी थीम पर होगा। कार्यक्रम को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर समर्पित किया जाएगा। इस संबंध में प्रदेश भाजपा मुख्यालय में करीब 1500 महिलाओं के साथ प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इसमें कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की गई। महासम्मेलन में प्रदेशभर से 2-2.50 लाख महिलाओं को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया।

खास बातें

सुबह से संभालेंगी व्यवस्थाएं

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि समेलन की समूची व्यवस्थाओं का नेतृत्व बहनें ही करेंगी। सभी को अलग-अलग जिमेदारी दी जाएगी। पीएम मोदी सुबह 10.30 बजे समेलन में पहुंच जाएंगे, इसलिए सभी बहनों को इस समेलन के लिए व्यवस्थाएं सुबह से ही संभालनी होंगी।

काम के हिसाब से 31 टीम बनाईं

पार्किंग, पेयजल व्यवस्था, साज-सज्जा से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक का जिमा महिलाओं को सौंपा जाएगा। इसके लिए 31 टीमें बनाई गई हैं। प्रत्येक में 20 से 40 महिलाएं रहेंगी। इसके अलावा भी वरिष्ठ पदाधिकारी तैनात रहेंगी। टीमों की फाइनल रिहर्सल 29 मई को जंबूरी मैदान में होगी।

पीएम ने देशभर में एमपी आना स्वीकारा

मुयमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देवी अहिल्याबाई ने कई आदर्श स्थापित किए हैं। वह बहू बनकर होलकर परिवार में आईं और बेटी के रूप में पूजी गईं। उन्होंने कहा कि देशभर में कार्यक्रम हो रहे हैं, लेकिन हमारी सौभाग्य है कि पीएम मोदी मध्यप्रदेश में आना स्वीकार रहे हैं। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी महासमेलन में दो लाख से अधिक महिलाओं को संबोधित करेंगे।

इंदौर, दतिया, सतना और उज्जैन के कार्यक्रम में रहेंगे केंद्रीय-राज्य के मंत्री

पीएम मोदी दतिया, सतना एयरपोर्ट और इंदौर मेट्रो का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। उज्जैन में शिप्रा नदी के घाटों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रमों में केंद्रीय मंत्री व राज्य के प्रमुख मंत्री संबंधित स्थलों पर रहेंगे। मंगलवार को कैबिनेट बैठक से पहले चर्चा में मुयमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह व्यवस्था दी। बैठक के दौरान मुयमंत्री और मंत्रियों ने साधना बलवटे द्वारा लिखित ‘अहिल्या रूपेण संस्थिता’ नाट्य पुस्तिका का विमोचन किया। यह नाट्य पुस्तिका देवी अहिल्या बाई के जीवन की प्रमुख घटनाओं पर आधारित है।

Read more : National : जस्टिस यशवंत वर्मा की बढ़ सकती मुश्किले

Good news ! देशभर में झमाझम होगी बारिश, इस बार 106 % बरसेंगे बादल

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews