समाज की गरिमा, संस्कृति और संगठन के नवप्रयास का साक्षी बना मुंबई का सांताक्रूज़
मुंबई। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के तत्वावधान में, समाज की एकता, जागरूकता और गरिमा के उद्देश्यों को लेकर तिवारीस सरस्वती क्लासेस, सांताक्रूज़ (पूर्व), मुंबई में एक भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह विशेष आयोजन परिषद के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व पुलिस उपमहानिरीक्षक तथा वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी युगल किशोर तिवारी के सान्निध्य में, तथा महाराष्ट्र राज्य इकाई के अध्यक्ष प्रो. दयानंद तिवारी के नेतृत्व में हुआ।
ब्राह्मण समाज की कई हस्तियां रहीं मौजूद
कार्यक्रम में महाराष्ट्र के कोने-कोने से पधारे ब्राह्मण समाज के प्रबुद्धजन, चिंतक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा प्रतिनिधियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। इस अवसर पर देवेंद्र तिवारी, प्रमोद कुमार उपाध्याय, भारत शुक्ला, प्रेमनाथ त्रिपाठी, सुशील योगी, विकास तिवारी सहित अनेक गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे। युगल किशोर तिवारी ने कहा कि ब्राह्मण समाज का दायित्व केवल अपने समाज तक सीमित नहीं है, यह राष्ट्र की चेतना का वाहक है। आज समय की पुकार है कि हम अपनी जड़ों की ओर लौटें, संगठन की शक्ति को पहचानें, और सांस्कृतिक पुनर्जागरण में अग्रणी भूमिका निभाएँ।
ब्राह्मण समाज के प्रेरणास्त्रोत हैं प्रो. दयानंद तिवारी
प्रो. दयानंद तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा, “भगवान परशुराम की तपस्या और संकल्प हमें प्रेरणा देते हैं कि हम देशभर में ब्राह्मण समाज को एक सूत्र में बाँधें। यह परिषद समाज को एकजुट करने की दिशा में एक दृढ़ कदम है। युगल किशोर तिवारी का मार्गदर्शन हम सबके लिए प्रेरणास्त्रोत है। सभी वक्ताओं ने समाज में संवाद, संगठन और सांस्कृतिक गतिविधियों के सतत आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।
ब्राह्मण समाज की गरिमा और संस्कृति की रक्षा के लिए सदैव रहेंगे संगठित
कार्यक्रम का समापन “एकता, संस्कृति और सशक्त समाज” के संकल्प के साथ हुआ, जहाँ उपस्थित जनसमुदाय ने प्रतिज्ञा ली कि वे ब्राह्मण समाज की गरिमा और संस्कृति की रक्षा हेतु सदैव संगठित रहेंगे और इस विचारधारा को देशभर में फैलाएंगे। इस अवसर पर युगल किशोर तिवारी का गरिमामय स्वागत पुष्पगुच्छ, शॉल एवं स्मृति चिह्न द्वारा किया गया।
- Gold-Silver : आज सोना ₹412 और चांदी ₹327 सस्ती
- Nepal Violence: नेपाल हिंसा: काठमांडू का हिल्टन होटल जलकर खाक
- Stock Market : बाजार में हल्की बढ़त, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद
- Delhi HC : ऐश्वर्या की पर्सनल इमेज का इस्तेमाल बिना इजाजत गैरकानूनी
- UP News: PCS अधिकारी ने की आत्महत्या, पत्नी से फोन पर विवाद के बाद उठाया कदम