Hindi News: पूर्व मंत्री हरिनारायण राजभर का विवादित बयान, मुसलमानों को बताया ‘मुगलों की औलाद’

By Vinay | Updated: September 17, 2025 • 10:21 AM

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद से एक नया विवाद खड़ा हो गया है। घोसी से पूर्व सांसद और प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हरिनारायण राजभर (Hari Nrayan Rajbhar) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे मुसलमानों को लेकर विवादित टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं

बयान में क्या कहा?

हरिनारायण राजभर ने कहा, “यहां मुसलमान वे हैं जिन्हें मुगलों ने पैदा किया। जब हमारा देश मुगलों की गुलामी में था, उस दौर में पैदा हुए लोग आज देश के मुसलमान कहलाते हैं। यही कारण है कि आज वे भारतीय राजाओं को लुटेरा कहते हैं, क्योंकि वे खुद मुगलों के वंशज हैं।”

उन्होंने AIMIM के नेताओं पर भी निशाना साधा और कहा कि “कल ही शौकत अली (AIMIM के यूपी अध्यक्ष) ने महाराजा सुहलदेव को लुटेरा कहा था। ये सब वही कहेंगे, क्योंकि ये लोग मुगलों की औलाद हैं।”

AIMIM नेता का बयान

दरअसल, राजभर का यह बयान AIMIM नेता शौकत अली की टिप्पणी के बाद आया है। शौकत अली ने हाल ही में महाराजा सुहलदेव को ‘लुटेरा’ कह दिया था। इसी पर पलटवार करते हुए हरिनारायण राजभर ने मुसलमानों को मुगलों से जोड़ा और कड़ा बयान दिया।

राजभर के इस बयान ने स्थानीय और प्रदेश स्तर की राजनीति में हलचल मचा दी है। विपक्षी दल इसे समुदाय विशेष को अपमानित करने वाला बयान बता रहे हैं, वहीं राजभर समर्थक इसे शौकत अली की टिप्पणी का जवाब मान रहे हैं।
मऊ जिले में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर बहस छिड़ गई है।

हरिनारायण राजभर ने अपने बयान में यह भी कहा कि भारत के इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन राजाओं ने देश और धर्म की रक्षा के लिए संघर्ष किया, उन्हें आज ‘लुटेरा’ कहा जा रहा है, जबकि असल में लुटेरे वे थे जिन्होंने भारत पर आक्रमण किया।

ये भी पढें

#bjp AIMIM breking news hari narayan rajbhar Hindi News letest news sulim's are 'children of Mughals' UP NEWS