पटना । बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, राजनीतिक हलचलें भी तेज हो गई हैं। शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) पटना पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। नड्डा का यह दौरा संगठन की मजबूती और चुनावी रणनीति को धार देने के लिहाज से अहम माना जा रहा है।
विपक्ष पर नड्डा का तीखा हमला
पटना पहुंचकर भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने एक कॉन्क्लेव में कहा कि विपक्ष ने देश की राजनीति को निचले स्तर पर ला दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां को लेकर किए गए अपशब्दों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ स्वार्थी प्रयासों और गलत नेतृत्व की वजह से देश को अंधकार की ओर धकेला जा रहा है।
चुनाव आयोग पर हमले को लेकर तंज
नड्डा ने विपक्ष के चुनाव आयोग पर लगातार हमलावर रहने पर तंज कसते हुए कहा—
“नाच ना आवे आंगन टेढ़ा।” उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव लड़ना न आए और जनता का आशीर्वाद न मिले तो विपक्ष चुनाव आयोग को दोषी ठहराता है।
विपक्षी नेताओं की योग्यता पर सवाल
भाजपा अध्यक्ष ने बिहार के विपक्षी नेताओं की शैक्षिक योग्यता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कोई नेता 8वीं पास है, तो कोई 9वीं पास—ऐसे नेताओं के हाथों में बिहार का भविष्य कैसे सुरक्षित होगा?
जंगलराज का जिक्र
नड्डा ने 2003 से पहले बिहार में होने वाले ‘तेल पिलावन’ और ‘लाठियाभाज’ जैसे आयोजनों को याद करते हुए विपक्ष पर जंगलराज का तंज कसा।
पीएम मोदी का दौरा भी संभावित
नड्डा के दौरे के बाद अब 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी बिहार दौरा संभावित है। इस दौरान पीएम मोदी राज्य को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे और पूर्णिया एयरपोर्ट (Purnia Airport) का उद्घाटन कर बिहारवासियों को बड़ी सौगात देंगे।
Read More :