निर्वाचन आयोग सरकार के हाथों की कठपुतली बन गया है: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने आपातकाल के 50 साल पूरे होने के मौके पर सरकार की ओर से कार्य़क्रम के आयोजनों पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की विफलताओं को छिपाने के लिए ‘संविधान हत्या दिवस’ मनाने का नाटक कर रही है। निर्वाचन आयोग को नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के हाथों की कठपुतली बन जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को कहा कि चुनाव प्रक्रिया में ‘खामियों’ का विषय आयोग के समक्ष उठाया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने पिछले साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का विशेष रूप से उल्लेख किया और कहा कि मत पत्र से चुनाव कराए जाने चाहिए।
आप चुनाव नहीं जीत रहे हैं, आपकी मशीन जीत रही है…
खरगे ने कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में संवाददाताओं से कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग सरकार के हाथों की कठपुतली बन गया है…आपके पास एक कठपुतली है और आप (प्रधानमंत्री मोदी) दावा करते हैं कि आप चुनाव जीत रहे हैं। आप चुनाव नहीं जीत रहे हैं, आपकी मशीन जीत रही है।’’ उन्होंने महाराष्ट्र को लेकर दावा किया कि चुनाव प्रक्रिया में खामियां हैं। उनका कहना था, ‘‘निर्वाचन आयोग से पहले हमने मतपत्र की मांग की थी। क्या उसने यह किया? मोदी जी जो कहते हैं वही आप (आयोग) करते हैं। आप जो मोदी जी के लिए कर रहे हैं, उसके लिए धन्यवाद।’’
जब सारी दुनिया मतपत्र पर चल रही है तो आप क्यों नहीं चल रहे?
कांग्रेस अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हमने पूरी कोशिश की, कानून के तहत की। अगर सरकार ने ठान लिया है कि जो गलती हो रही है उसे आगे लेकर चलना है और आयोग उन्हीं के इशारे पर चलता है तो इसकी दवा सिर्फ जनता दे सकती है। हम जनता के पास बार-बार जाएंगे। हम लड़ते रहेंगे।’ खरगे ने इस बात पर जोर दिया, ‘‘जब सारी दुनिया मतपत्र पर चल रही है तो आप क्यों नहीं चल रहे? हमारी मांग है कि मतपत्र से चुनाव कराए जाएं। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और कई देशों में मत पत्र से चुनाव होते हैं। हम यह मांग करते रहेंगे।
चुनाव आयोग पर भी भड़के खरगे – सरकार के हाथों बन गया है कठपुतली
उन्होंने दावा किया कि विफलताओं को छिपाने के लिए यह नाटक रचा गया है। खरगे ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आपातकाल तो आप लाए हैं। वो आपातकाल खत्म हो गया, लेकिन आज तो अघोषित आपातकाल है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा समय में निर्वाचन आयोग कठपुतली बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि कोई भी भारतीय यह कभी नहीं भूलेगा कि आपातकाल के दौरान संविधान की भावना का कैसे उल्लंघन किया गया। उन्होंने संवैधानिक सिद्धांतों को मजबूत करने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
अब मीडिया से बात नहीं होती, पहले ही सवाल तय करते हैं PM
वहीं खरगे ने उलटे सरकार पर ही तीखा हमला किया। मीडिया की आजादी के सवाल पर खरगे ने कहा कि अब तक जितने भी प्रधानमंत्री हुए हैं, वे मीडिया से बात करते थे। उनके सवालों के जवाब देते थे। लेकिन ये महाशय तो चुने हुए लोगों से बात करते हैं और सवालों की सूची भी पहले से तय हो जाती है। हर जगह भाइयों और बहनो करते रहते हैं। चुनाव अभी काफी दूर है, लेकिन इनकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है। इलेक्शन कमिशन भी एक कठपुतली हो गया है। हमने जो चुनाव 5 महीने पहले महाराष्ट्र में जीता, वहां नतीजा कैसे अलग हो गया। 5 साल में जब वोटर लिस्ट बढ़ती है तो 5 फीसदी बढ़ती है, लेकिन कुछ महीने में ही 6 से 8 पर्सेंट का इजाफा कैसे हो गया।