Latest Hindi News : हादसे में गई करनाल के 6 लोगों की जान, पोस्टमार्टम हाउस का दर्दनाक नजारा

By Anuj Kumar | Updated: October 2, 2025 • 10:35 AM

करनाल/मुजफ्फरनगर। हरिद्वार जा रहे करनाल (Karnal) के एक ही परिवार के छह सदस्यों की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा बुधवार सुबह सात बजे पानीपत–खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमीरनगर फ्लाईओवर के पास हुआ। दुर्घटना की खबर मिलते ही स्वजन और परिचित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, जहां मातम का माहौल था। महिलाएं और युवक रो-रोकर बेहाल थे। वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं।

पोस्टमार्टम हाउस पर मातम का माहौल

बघरा सीएचसी (Baghra CHC) और तितावी थाने के बाद शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाए गए। वहां परिजनों का रुदन देखकर महिला पुलिसकर्मियों की भी आंखें भर आईं। स्वजन लगातार यही कहते रहे कि पूरा परिवार उजड़ गया। क्षतिग्रस्त कार को देखकर मृतक परिवार की महिला मंजू बिलख पड़ी और बोली— “यही कार है, जिसने हमारे पूरे परिवार को खा लिया।”

होटल के बाहर खड़ा ट्रक बना हादसे की वजह

हादसे की मुख्य वजह होटल के बाहर खड़ा ट्रक माना जा रहा है। अमीरनगर फ्लाईओवर के पास जय त्रिदेव होटल पर पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं है। यहां पर खाना खाने आने वाले ट्रक चालक अक्सर अपने वाहन सड़क तक खड़े कर देते हैं। इसी कारण सड़क किनारे खड़े ट्रक से कार टकरा गई और परिवार के छह लोगों की मौत हो गई।

स्थानीय लोग दौड़े मदद को

तेज धमाके की आवाज सुनते ही जय त्रिदेव होटल के कर्मचारी, पास की दुकानों और ढाबों के लोग मदद के लिए दौड़े। उन्होंने कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में तितावी और भौराकलां थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई थी।

अज्ञात ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज

मृतक चेतन (निवासी – फरीदपुर, करनाल) की ओर से तितावी थाने में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि चालक ने ट्रक को लापरवाहीपूर्वक सड़क किनारे खड़ा किया था और इसी कारण यह भीषण हादसा हुआ।

Read More :

# CHC News #Breaking News in Hindi #Hindi News #Karnal News #Latest news #Postmartm Report News #Tridev News