National : 1.2 करोड़ कर्मचारियों को जल्द मिल सकती बड़ी सौगात

By Anuj Kumar | Updated: September 5, 2025 • 12:05 PM

देशभर के 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स त्योहारों से पहले बड़ी खुशखबरी की उम्मीद कर रहे हैं। केंद्र सरकार जल्द ही महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में इजाफे का ऐलान कर सकती है। यह घोषणा सितंबर 2025 के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में होने की संभावना है।

त्योहार से पहले मिलेगी राहत

कर्मचारियों की नज़रें लंबे समय से इस फैसले पर टिकी हैं। अंदेशा है कि 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों और हालिया महंगाई दर को देखते हुए सरकार DA/DR में 3% तक की ढ़ोतरी कर सकती है।
इससे कर्मचारियों और पेंशनर्स को सीधा वित्तीय फायदा मिलेगा और महंगाई से निपटने में मदद मिलेगी।

वर्तमान दर कितनी है?

मार्च 2025 में केंद्र सरकार ने 2% बढ़ोतरी को मंजूरी दी थी, जो 1 जनवरी 2025 से लागू हुई।
इस फैसले के बाद DA/DR की दर 55% तक पहुंच चुकी है। इसके साथ ही कर्मचारियों को एरियर (बकाया राशि) का भुगतान भी किया गया था।

58% तक पहुंच सकता है DA/DR

अगर सरकार आगामी समीक्षा में 3% की और बढ़ोतरी करती है, तो DA/DR की दर 58% हो जाएगी। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से प्रभावी मानी जाएगी और आधिकारिक घोषणा के बाद कर्मचारियों को एरियर का भुगतान भी मिलेगा

भारत की महंगाई दर कितनी है?

पीएम मोदी के कार्यकाल में बीते 11 वर्षों में भारत में औसत महंगाई दर 3 प्रतिशत कम हुई भारत में खुदरा महंगाई दर बीते 11 वर्षों में 5 प्रतिशत के आसपास रही है, लेकिन हाल के महीनों में इसमें तेज गिरावट दर्ज की गई और जून 2025 में यह गिरकर 2.1 प्रतिशत पर आ गई है।

2025 में महंगाई दर क्या है?

भारत की थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अप्रैल 2025 में घटकर 0.85% रह जाएगी भारत की थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित मुद्रास्फीति इस साल अप्रैल में उल्लेखनीय रूप से घटकर 0.85 प्रतिशत रह गई। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। मार्च में WPI मुद्रास्फीति 2.05 प्रतिशत थी।

Read More :

# DR news # Festival season news # September news # Staff news #Breaking News in Hindi #DA news #Hindi News #Latest news