Bihar news : बिहार में डूबने से 10 बच्चों की मौत

By Anuj Kumar | Updated: July 16, 2025 • 8:55 AM

बिहार में डूबने से 10 और लोगों की मौत हो गयी. एक दिन पहले भी 6 से अधिक बच्चों की जान गयी थी. हादसे थम नहीं रहे हैं. सारण, कैमूर समेत अन्य कई जिलों में मंगलवार को हादसे हुए.

बिहार में एकतरफ जहां लगातार हुई बारिश (Heavy Rain) से नदियां उफना रही हैं और तालाब व गड्ढे आदि लबालब भर गए हैं तो प्रदेश में डूबने से मौत की घटनाएं भी अब बढ़ने लगी है. प्रदेश में 10 से अधिक लोगों की मौत मंगलवार को डूबने के अलग-अलग हादसों में हुए. कैमूर में तीन बच्चियों की मौत तालाब में डूबने से हुई. जबकि सारण में नदी में डूबने से चार लोगों की मौत हुई. मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, पटना में भी लोग हादसे का शिकार बने.

कैमूर में तीन बच्चियों की मौत

कैमूर (Kaimur) के मोहिना थाने के सकरौली गांव में पूरब तालाब में स्नान करने गयी तीन बच्चियां डूब गयीं. तीनों की मौत हो गयी. बकरी चराने तीनों बच्ची निकली थी और तालाब में नहाने चली गयी. सभी मृतकों की उम्र 10 और 11 वर्ष के आसपास है. तीनों सकरौली गांव की ही रहने वाली थी. उनके साथ स्नान कर रही दो बच्चियों ने बाहर निकलकर हल्ला किया तो ग्रामीण जुटे और शव को बाहर निकाला.

सारण में डूबने से 4 लोगों की मौत

सारण जिले में डूबने से 4 लोगों की मौत हुई है. रिविलगंज और दरियापुर में ये हादसे हुए. रिविलगंज थाना क्षेत्र में सरयू नदी में नहाने गया एक युवक और एक किशोर गहरे पानी में जाकर डूब गया. दोनों की मौत हो गयी. दोनों की उम्र 14 और 18 वर्ष के बीच बतायी जा रही. वहीं दरियापुर के भरहापुर गांव के पास गंडक नदी में हादसा हुआ जब दो किशोर नदी पार करने के दौरान डूब गया. बच्चे नाव पर चढ़कर नदी पार कर रहे थे. संतुलन बिगड़ा और दोनों नदी की तेज धार में बह गए.

मुजफ्फरपुर में डूबने से दो बच्चों की मौत

मुजफ्फरपुर के बरुराज थाना क्षेत्र के महमदा टोला गांव में पोखर में नहाने के दौरान दो बच्चे गहरे पानी में डूब गए. दोनों मृतक महमदा मकोड़ी टोला के निवासी थे. 6 वर्षीय अंश और 7 साल की अंजलि की मौत इस हादसे में हुई है.दोनों बच्चे जब घर नहीं लौटे तो उनकी खोज शुरू हुई. पोखर से शव बरामद हुआ.

पूर्णिया में कदई धार में डूबा किशोर, मौत

पूर्णिया (Purnia) के रूपौली में भी हादसा हुआ. बघवा गांव में मंगलवार को एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी. प्रभाष यादव का बेटा हिमांशु राज खेत से पशुओ के लिए चारा लेकर आ रहा था . इसी क्रम में कदई धार में बाढ के पानी में डूब गया. हिमांशु अपने घर का इकलौता चिराग था. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.


बिहार में सबसे बड़ी बाढ़ कौन सी है?

2008 की बिहार बाढ़, भारत के एक गरीब और घनी आबादी वाले राज्य, बिहार के इतिहास की सबसे विनाशकारी बाढ़ों में से एक थी। भारत-नेपाल सीमा के पास (कुसाहा ग्राम रक्षा समिति, सुनसरी ज़िला, नेपाल) कोशी तटबंध 18 अगस्त 2008 को टूट गया था।

बिहार में कौन सी नदी से बाढ़ आती है?

बिहार में कोसी नदी में सात और सहायक नदियां मिलकर इसमें पानी के स्तर को कई गुना बढ़ा देती हैं। इसी वजह से राज्य में हर साल बाढ़ की वजह से भीषण तबाही मचती है। इसके अलावा नेपाल से उद्गम वाली कमला बलान, बागमती, गंडक, बूढ़ी गंडक समेत कई और नदियां बिहार में आती हैं।

Read more : सरकार दे रही है रील बनाने के पैसे! एक Reel बनाओ 15,000 पाओ

# Bihar news # Breaking News in hindi # Heavy Rain news # Hindi news # Kaimur news # Latest news #Purnia news Saran news