Bihar- रातोंरात खाली हुआ 10 सर्कुलर रोड, लालू परिवार ने छोड़ा पावर सेंटर

By Anuj Kumar | Updated: December 26, 2025 • 12:23 PM

पटना । बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabari Devi) का सरकारी आवास और राज्य की राजनीति में करीब दो दशकों तक सत्ता व विपक्ष का प्रमुख केंद्र रहा 10 सर्कुलर रोड बंगला अब धीरे-धीरे खाली होने लगा है। राज्य सरकार द्वारा जारी नोटिस के बाद वहां से सामान शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

देर रात सामान शिफ्ट होने से बढ़ी सियासी हलचल

गुरुवार देर रात इस आवास से पिक-अप वैन के जरिए सामान बाहर ले जाते देखा गया। देर रात तक वाहनों की आवाजाही जारी रही, जिससे राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि सामान किस स्थान पर भेजा गया है।

नई सरकार के बाद खाली करने का मिला था नोटिस

नई सरकार के गठन के बाद भवन निर्माण विभाग ने राबड़ी देवी को एक महीने पहले ही बंगला खाली करने का निर्देश दिया था। लालू-राबड़ी (Lalu Rabari) परिवार वर्ष 2006 से 10 सर्कुलर रोड स्थित इस सरकारी आवास में रह रहा था।

हार्डिंग रोड में मिला नया सरकारी आवास

सरकार की ओर से लालू परिवार को हार्डिंग रोड क्षेत्र में नया सरकारी आवास आवंटित किया गया है। हालांकि, नोटिस जारी होने के समय आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने इसका कड़ा विरोध किया था और इसे राजनीतिक विद्वेष करार दिया था।

2005 के बाद से सियासी गतिविधियों का केंद्र रहा बंगला

साल 2005 में सत्ता गंवाने के बाद लालू-राबड़ी परिवार 1 अणे मार्ग छोड़कर 10 सर्कुलर रोड में शिफ्ट हुआ था। इसके बाद यह बंगला राजद की हर छोटी-बड़ी राजनीतिक गतिविधि और रणनीति का अहम केंद्र बना रहा।

अन्य पढ़े: Railway- नमो भारत ट्रेन में अश्लील हरकत, छात्र-छात्रा और कर्मचारी पर मामला दर्ज

निजी आवास में शिफ्ट होने की भी तैयारी

इधर, पटना के महुआबाग इलाके में लालू-राबड़ी परिवार का निजी बंगला भी लगभग तैयार हो चुका है। माना जा रहा है कि भविष्य में लालू परिवार उसी निजी आवास में शिफ्ट हो सकता है।

Read More :

#Breaking News in Hindi #Hindi News #Hording Road News #Lalu news #Latest news #Mahuabag News #Mangni Lal Mandl News #Patna news #Rabri Devi News