Rajasthan : पिकअप और ट्रक की भीषण भिंडत, 11 श्रद्धालुओं की मौत

By Anuj Kumar | Updated: August 13, 2025 • 10:06 AM

नई दिल्ली। राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा हुआ है, बापी के पास हुए हादसे (Rajasthan Road Accident) में पिकअप और ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई है और 8 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए रेफर किया गया है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, बापी के पास हुए हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। 8 लोगों को इलाज के लिए रेफर किया गया है और 3 का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसा एक यात्री पिकअप और ट्रेलर ट्रक के बीच हुआ है।

पिकअप और ट्रक की भिड़ंत, 11 श्रद्धालुओं की मौत

दौसा के जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट (Report) के मुताबिक बापी के पास हुए हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। 8 लोगों को इलाज के लिए रेफर किया गया है और 3 का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह हादसा एक यात्री पिकअप और ट्रेलर ट्रक के बीच हुआ।

खाटू श्याम मंदिर से लौट रहे थे श्रद्धालु

हादसे को लेकर एसपी सागर राणा ने बताया खाटू श्याम मंदिर (Khatu Shyam Temple) से आ रहे श्रद्धालुओं के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी। अब तक 11 लोगों के हताहत होने की खबर है। करीब 7-8 लोगों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है। ये एक्सीडेंट पिकअप और ट्रेलर के बीच हुआ है।

Read more : UP : प्रयागराज में पहली बाढ़ नहीं झेल सका हनुमान मंदिर कॉरिडोर

# Breaking News in hindi # Hindi news # Latest news # Pickup news # Trcuk accident news #Rajasthan Road Accident news