Assam-अरुणाचल में भूस्खलन से 14 की मौत

By Surekha Bhosle | Updated: May 31, 2025 • 8:31 PM

केरल से कर्नाटक तक बारिश से तबाही

भारत के कई राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. असम, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में भारी वर्षा जारी है, जिससे जानमाल का नुकसान हुआ है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

देश के कई राज्यों में फिलहाल भारी बारिश की वजह से बाढ़ के हालात बन गए हैं. असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल में भारी बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो आगामी 2-3 दिनों तक इन इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

नॉर्थ ईस्ट के राज्यों के अलावा दक्षिण भारत में भी बारिश ने कई जगहों पर कहर बरपा रखा है. केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र तक भारी बारिश का सिलसिला जारी है. इन राज्यों में भी कई जगहों पर बारिश की वजह से जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश और लैंड स्लाइड की वजह से असम में 5 और अरुणाचल प्रदेश में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है।

मौसम विभाग के अनुसार

मौसम विभाग के अनुसार नॉर्थ ईस्ट के कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया गया है जहां पर 1 जून तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. अगले 3-4 दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में गरज, आंधी और भारी बारिश की आशंका भी जताई गई है. नदी और नालों के आस-पास रहने वाले लोगों को भारी बारिश के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

दक्षिण भारत की बात करें तो केरल और कर्नाटक में भी अगले 4-5 दिन बहुत कठिन हो सकते हैं. मौसम विभाग ने 2 जून तक दक्षिण कर्नाटक में और 3 जून तक महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में भारी बारिश की संभावना जताई है. इन राज्यों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।

मणिपुर में इमरजेंसी वाले हालात

मणिपुर की बात करें तो यहां पर पिछले करीीब 48 घंटों से लगातार बारिश हुई है जिसकी वजह से यहां पर सभी नदियां उफान पर आ गई हैं. मणिपुर में कई जगहों पर इमरजेंसी जैसे हालत बन गए हैं. इंफाल नदी में जल स्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है जिसकी वजह से इसके किनारों पर बसी बस्तियों के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. यहां पर लोगों के घरों में पानी भर गया है और सार्वजनिक जगहों पर भी पानी ही पानी हो गया है।

अरुणाचल में 9 लोगों की मौत

अरुणाचल प्रदेश में कई सड़कें धंस गई हैं और कई जगहों पर भूस्खलन भी हुआ है. इन भूस्खलनों की घटनाओं में 9 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी है. नेशनल हाईवे 13 के बाना सेप्पा खंड पर शुक्रवार रात एक गाड़ी के बह जाने की वजह से दो परिवारों के 7 सदस्यों की मौत हो गई. वहीं तवांग, बोमडिला भालुकपोंग से जोड़ने वाले रास्तों पर कई जगह भूस्खलन हुआ है. जिसकी वजह से 24 घंटे तक ये रास्ते बंद रहे. प्रशासन सभी परिस्थितियों का जायजा ले रहा है।

असम में बाढ़ जैसे हालात

यहां पर 6 जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं और स्थानीय प्रशासन और बचाव दल राहत कार्यों में जुटे हुए हैं. यहां राज्य के कामरूप महानगर जिले में 5 लोगों की मौत हो गई है।

Read more: Assam में भारी बारिश और भूस्खलन का कहर: 5 की मौत

#Assam Arunachal Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi Samachar hindi Vaartha News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार