Bihar- बिहार में खुलेंगी 20 नई फैक्ट्रियां, 125 करोड़ का निवेश

By Anuj Kumar | Updated: January 5, 2026 • 10:31 AM

बिहार सरकार ने राज्य में औद्योगिक विकास को गति देने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। उद्योग विभाग के सचिव सह बियाडा (BIADA) के प्रबंध निदेशक कुंदन कुमार की अध्यक्षता में हुई प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमिटी (PCC) की बैठक में 20 नई औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटन की मंजूरी दी गई। इस फैसले से राज्य में निवेश का माहौल मजबूत होगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

125 करोड़ से अधिक का निवेश, 1187 रोजगार का अनुमान

स्वीकृत औद्योगिक परियोजनाओं के माध्यम से बिहार में करीब 125.39 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना जताई गई है। इन इकाइयों के शुरू होने से लगभग 1187 नए रोजगार सृजित होंगे। परियोजनाओं के लिए कुल 9.637 एकड़ भूमि का आवंटन विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में किया गया है।

प्लग एंड प्ले शेड से जल्द शुरू होगा उत्पादन

सभी निवेशकों को प्लग एंड प्ले मॉडल (Plug and Play Model) के तहत औद्योगिक शेड उपलब्ध कराए गए हैं। इससे कंपनियों को बुनियादी ढांचा तैयार करने में समय और लागत दोनों की बचत होगी। अधिकारियों के अनुसार इस व्यवस्था से औद्योगिक इकाइयां जल्द उत्पादन शुरू कर सकेंगी, जिससे राज्य की आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी।

आईटी से लेकर फूड प्रोसेसिंग तक निवेश की विविधता

नई औद्योगिक इकाइयां आईटी और आईटीईएस (ITES) फूड प्रोसेसिंग, फार्मास्यूटिकल्स और जनरल मैन्युफैक्चरिंग जैसे विविध क्षेत्रों से जुड़ी हैं। इससे स्पष्ट है कि बिहार अब केवल पारंपरिक उद्योगों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि आधुनिक और टेक्नोलॉजी आधारित सेक्टर में भी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

पटना, गया, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया पर विशेष फोकस

भूमि आवंटन मुख्य रूप से पटना, गया, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया के औद्योगिक क्षेत्रों में किया गया है। बेहतर कनेक्टिविटी और आधारभूत सुविधाओं वाले इन क्षेत्रों में नई इकाइयों के लगने से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और सहायक उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा।

इन प्रमुख कंपनियों को मिला भूमि आवंटन

भूमि आवंटन पाने वाली प्रमुख कंपनियों में ओम शक्ति कैटल फीड्स प्राइवेट लिमिटेड, कॉर्पोरेट इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड, हिकेन हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, किंग्सशाही इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, प्रेरणा इंजीनियरिंग एजुकेशन ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड और वेदारका बोटेनिकल्स शामिल हैं। ये कंपनियां अपने-अपने सेक्टर में निवेश के साथ-साथ बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन करेंगी।

Read also : Rajsamand : कार में जिंदा जली मासूम, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

औद्योगिक हब बनने की ओर बिहार

बिहार सरकार की यह पहल राज्य को औद्योगिक हब के रूप में विकसित करने की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में और भी निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी

Read More :

# Bhagalpur news # Gaya news #BIADA News #Bihar News #Breaking News in Hindi #Hindi News #ITES News #Latest news #Patna news #PCC News #Plug and Play Model News