Latest News : गोवा अग्निकांड में जले झारखंड के 3 युवक

By Surekha Bhosle | Updated: December 8, 2025 • 12:14 PM

दो सगे भाइयों की मौत से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

गोवा नाइट क्लब के अग्निकांड में 25 लोगों की मौत हो गई है. इनमें सबसे ज्यादा कर्मचारियों की जान गई. इन्हीं में से तीन युवक झारखंड के रहने वाले थे. तीनों युवक झारखंड से गोवा कमाने के लिए गए थे और अपरोरा इलाके के नाइट (‘Birch by Romeo Lane’) क्लब में काम कर रहे थे. 6 दिसंबर को हुए अग्निकांड में तीनों की जान चली गई. इनमें से दो सगे भाई थे

गोवा अग्निकांड मृतकों में जो दो सगे भाई थे. उनकी पहचान रांची के लापुंग थाना क्षेत्र के फतेहपुर के रहने वाले 24 साल के प्रदीप महतो और 22 साल के विनोद महतो (Vinod Mahato) के रूप में हुई. वहीं तीसरे युवक की पहचान खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड के गोविंदपुर के रहने वाले 22 साल के मोहित मुंडा के रूप में हुई है. तीनों की मौत की जानकारी जैसे ही उनके परिवार वालों को लगी, परिवार में मातम छा गया।

बार-बार बेहोश हो रहे विनोद-प्रदीप के पिता

विनोद महतो और प्रदीप महतो के परिवार वालों को उनके रिश्तेदार निशान कुमार ने हादसे की जानकारी दी. जैसे ही उनके परिवार को दोनों भाइयों की मौत के बारे में पता लगा उनके परिवार में कोहराम मच गया. विनोद और प्रदीप के बड़े भाई फगु महतो ने बताया कि दोनों भाइयों की मौत का उनके पिता धनेश्वर महतो को गहरा सदमा लगा है. वह बार-बार बेहोश हो रहे हैं और भाइयों को याद कर रहे हैं।

अन्य पढ़ें: Putin-पुतिन को विमान-हेलीकॉप्टर से अधिक ट्रेन पर भरोसा

वहीं गोविंदपुर के मोहित मुंडा की मौत के बाद उनके परिवार का भी रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार में चीख-पुकार मची हुई है. बताया जा रहा है कि फतेहपुर और गोविंदपुर के साथ-साथ आसपास के गांव के भी कई युवक काम के लिए गोवा गए थे. उन्होंने अस्पताल पहुंचकर शवों की पहचान की और उनके परिजन को जानकारी दी. अब गोवा में काम के लिए गए युवकों के परिजन भी दहशत में आ गए हैं. वह अपने-अपने बच्चों को फोन कर उनकी खैरियत पूछ रहे हैं।

मृतकों में ज्यादा कर्मचारी शामिल

सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतकों में ज्यादातर नाइट क्लब के कर्मचारी शामिल हैं, जो उत्तराखंड, झारखंड, असम, नेपाल और उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. उनकी पहचान भी हो गई है. वहीं 4 मृतक दिल्ली के रहने वाले थे, जो एक ही परिवार के सदस्य थे. इनमें विनोद कुमार, सरोज जोशी, अनीता जोशी और कमला जोशी शामिल थे, जो गोवा में घूमने के लिए गए थे।

नाइट क्लब में क्या होता है?

नाइट क्लब या डांस क्लब एक ऐसा क्लब होता है जो रात में आमतौर पर शराब पीने , नाचने और अन्य मनोरंजन के लिए खुला रहता है

अन्य पढ़ें:

#BreakingNews #GoaFireTragedy #HindiNews #JharkhandMigrants #LatestNews #LossAndGrief #NightClubAccident