J&K : कुलगाम के जंगलों में 3 दिन से जारी भीषण मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर

By Anuj Kumar | Updated: August 3, 2025 • 12:40 PM

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu- kashmir) के कुलगाम जिले के अखल जंगल क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। अब तक इस ऑपरेशन में 03 आतंकियों को मार गिराया गया है, जबकि एक जवान के घायल होने की खबर है। सेना के अधिकारियों का कहना है कि यह इस वर्ष का सबसे बड़ा आतंक रोधी अभियान हो सकता है। कुलगाम ऑपरेशन (Kulgam Operation) में सुरक्षाबलों ने जंगल को पूरी तरह घेर रखा है और आतंकियों के खिलाफ अंतिम चरण की कार्रवाई जारी है।

डीजीपी और सेना की 15वीं कोर के कमांडर कड़ी नजर बनाए हुए हैं

इस एंटी-टेरर ऑपरेशन पर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी (DGP) और सेना की 15वीं कोर के कमांडर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। इस संबंध में क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों का कहना है, कि 1 अगस्त को आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर यह अभियान शुरू किया गया था। तलाशी के दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद यह मुठभेड़ में बदल गया। इन तीन दिनों में तीन आतंकियों को मारने में सफलता हासिल हुई है।

विस्फोटों और गोलीबारी की आवाजें गूंजती रहीं

अखल के घने जंगलों में बीती रात विस्फोटों और गोलीबारी की आवाजें गूंजती रहीं। इस एंटी-टेरर ऑपरेशन में सेना की स्पेशल पैरा फोर्स, हाईटेक सर्विलांस सिस्टम और ड्रोन की मदद ली जा रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। राज्य के डीजीपी और सेना की 15वीं कोर के कमांडर खुद हालात पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।

जम्मू-कश्मीर में यह तीसरी बड़ी मुठभेड़ है

यहां बताते चलें कि इस हफ्ते जम्मू-कश्मीर में यह तीसरी बड़ी मुठभेड़ है। इससे पहले, सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव के तहत पहलगाम आतंकी हमले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों—सुलेमान, अफगान और जिब्रान को मार गिराया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में जानकारी दी थी कि ये तीनों आतंकी पाकिस्तान के नागरिक थे और 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में 26 पर्यटकों की हत्या में शामिल थे। वहीं 31 जुलाई को पुंछ जिले में एलओसी के पास दो आतंकवादी मारे गए, जो पाकिस्तान से घुसपैठ कर भारत में प्रवेश कर रहे थे

कुलगाम का पुराना नाम क्या है?

पहले इसे शम्पोरा कहा जाता था, और आज इसे कुलगाम कहा जाता है, इसका नाम प्रसिद्ध ईरानी संत सैयद सिमानानिया (आरए) के नाम पर पड़ा है, जिन्होंने कश्मीर से यात्रा करते हुए यहां बसने का फैसला किया था।


कुलगाम किस संभाग में है?

कश्मीर डिवीजन में ये जिले शामिल हैं: बांदीपोरा, कुपवाड़ा, बारामूला, गांदरबल, श्रीनगर, बडगाम, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम और अनंतनाग।

Read more : MP : सोनम, राज और अन्य आरोपितों की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी

#Breaking News in Hindi #DGP news #Golibari news #Hindi News #Jammu- Kashmir news #Kulgam Operation news #Latest news #Operation Mhadev news