Latest News-Bulandshahr : थार की टक्कर में 5 दोस्तों की मौत

By Surekha Bhosle | Updated: October 3, 2025 • 12:29 PM

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) में बर्थडे पार्टी के लिए निकले पांच दोस्तों को तेज रफ्तार थार ने रौंद दिया. इस भीषण सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि कार सवार 4 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में से तीन युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों का इलाज हायर ट्रामा सेंटर में चल रहा है

बुलंदशहर : हादसा कोतवाली सिकंदराबाद क्षेत्र के सिरोधन कट पर उस समय हुआ. यहां (birthday party) बर्थडे पार्टी के लिए निकले युवकों की स्विफ्ट कार यू-टर्न ले रही थी. इस दौरान एक तेज रफ्तार थान ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि स्विफ्ट कार के पड़खच्चे उड़ गए. भीषण सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि अस्पताल में भर्ती 4 युवकों की हालत भी गम्भीर बनी हुई है. घायलों तीन युवकों का ट्रामा सेंटर में इलाज किया जा रहा है।

हादसे में बर्थडे बॉय की मौत

मामले में सिकंदराबाद के मोहल्ला जमाईपुरा निवासी फैसल अपने 4 दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी करने के लिए रेस्टोरेंट जा रहा था. इस दौरान दिल्ली हाईवे सिकंदराबाद बाईपास पर सिरोधन कट से यू टर्न लेते समय तेज रफ्तार थार ने स्विफ्ट में जोरदार टक्कर मार दी।

अन्य पढ़ें: Malaika Arora ने ब्रेकअप के बाद Arjun Kapoor के जन्मदिन को बनाया खास, यूं किया बर्थडे विश

हादसे में बर्थडे बॉय फैसल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि जीशान और आदिल समेत 4 शख्स घायल हो गए. फैसल के मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी. घायलों को तुरंत आस्पताल पहुंचाया. पुलिस के मुताबिक थार को जब्त कर लिया गया है. मामले में मृतक के परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं हुई है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भारत में हर दिन कितने सड़क हादसे होते हैं?

एक रिपोर्ट के अनुसार देश में हर घंटे लगभग 55 सड़क दुर्घटनाएँ होती हैं जिनमें 20 लोगों की जान जाती है। 2023 में लगभग 4.80 लाख सड़क हादसे हुए जिनमें 1.72 लाख लोगों की मृत्यु हो गई। मंत्रालय ने युवाओं की मौतों पर चिंता व्यक्त की है जिनमें 18-45 वर्ष के 66.4% युवा शामिल हैं। डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।

अन्य पढ़ें:

#BirthdayTragedy #BreakingNews #BulandshahrAccident #HindiNews #LatestNews #RoadAccident #SpeedingCar #TharCrash