National : भारत पर 50% टैरिफ आज आधी रात से होगा लागू

By Anuj Kumar | Updated: August 26, 2025 • 9:49 AM

नई दिल्ली। अमेरिका ने भारत से आयात होने वाले सामान पर 50 फीसदी टैरिफ (50 Percent Tarrif) लगाने का ऐलान कर दिया है। यह वही निर्णय है जिसकी घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही कर चुके थे। अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग (Homeland Sequrity Department) ने ड्राफ्ट नोटिस जारी करते हुए साफ किया है कि यह बढ़ा हुआ शुल्क 27 अगस्त 2025 को रात 12:01 बजे (ईस्टर्न डेलाइट टाइम) के बाद लागू हो जाएगा।

ट्रंप प्रशासन का कहना है कि यह कदम रूस पर दबाव बनाने और यूक्रेन युद्ध समाप्त कराने के लिए उठाया जा रहा है। अमेरिका चाहता है कि रूस का तेल व्यापार बाधित हो और इसी रणनीति के तहत भारत पर यह “सेकेंडरी टैरिफ” लागू किया जा रहा है।

भारत का सख्त रुख

भारत ने इन टैरिफ को अन्यायपूर्ण बताते हुए विरोध दर्ज कराया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर
(S Jayshankar) ने साफ किया कि भारत अपनी ऊर्जा नीतियां राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखकर तय करेगा। उन्होंने कहा कि भारत को रूस से तेल खरीदने के लिए निशाना बनाना गलत है, जबकि चीन और यूरोपीय देशों जैसे बड़े आयातकों पर ऐसी कोई आलोचना नहीं की जा रही। जयशंकर ने इसे “तेल विवाद” का भ्रम फैलाने की कोशिश बताया और कहा कि भारत की रणनीतिक स्वायत्तता किसी भी हाल में कायम रहेगी।

मोदी का पलटवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा—मोदी के लिए किसानों, पशुपालकों और छोटे उद्योगों के हित सबसे ऊपर हैं। दबाव बढ़ सकता है, लेकिन भारत हर मुश्किल का सामना करेगा।” उन्होंने महात्मा गांधी और भगवान श्रीकृष्ण का उल्लेख करते हुए संदेश दिया कि भारत किसी भी वैश्विक दबाव के सामने झुकेगा नहीं

टैरिफ क्या है और टैरिफ के प्रकार?

टैरिफ कई प्रकार के होते हैं। एड वेलोरेम टैरिफ के तहत प्रोडक्ट के मूल्य का एक निश्चित फीसदी, जैसे 10% टैरिफ लगाया जाता है, जबकि स्पेसिफिक टैरिफ के रूप में प्रति यूनिट एक निश्चित राशि, जैसे कि प्रति किलो ₹50 का टैरिफ लगता है। रेसिप्रोकल टैरिफ वह है, जो कोई देश किसी अन्य देश की ओर से लगाए गए टैरिफ के जवाब में लगाता है।

टैरिफ के 4 प्रकार क्या हैं?

चार मुख्य प्रकार के टैरिफ लागू होते हैं – विशिष्ट टैरिफ, मिश्रित टैरिफ, मूल्यानुसार (मूल्य के अनुसार) और टैरिफ-दर कोटा । इन प्रकारों का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है: विशिष्ट टैरिफ: किसी उत्पाद पर उसके मूल्य पर ध्यान दिए बिना एक विशिष्ट टैरिफ लगाया जाता है।

Read More :

# Latest news # trump news #America news #Breaking News in Hindi #Hindi News #India news #Jayshankar news #Tarrif news