Bihar : मुंगेर में 6 मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2 लोग गिरफ्तार

By Anuj Kumar | Updated: August 1, 2025 • 11:48 AM

मुंगेर: बिहार में मुंगेर जिले (Munger District) के गंगटा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रूप से संचालित छह मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो शस्त्र कारीगरों को गिरफ्तार कर लिया।

पौकड़ी गांव में पुलिस ने की छापेमारी

पुलिस अधीक्षक (SP) सैयद इमरान मसूद ने गुरूवार को बताया कि सूचना के आधार पर खड़गपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में पौकड़ी बहियार में गोदिया नदी के निकट छापेमारी की। इस दौरान छह मिनी गन फैक्ट्री का उछ्वेदन कर दो शस्त्र कारीगरों को गिरफ्तार किया गया है। 

देसी कट्टा व राइफल समेत कई हथियार बरामद

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके से तीन निर्मित और तीन अर्द्ध निर्मित देसी कट्टा, एक अर्द्ध निर्मित राइफल ,सात कारतूस, एक ड्रिलिंग मशीन, तीन मैगजीन, चार बैरल सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। गिरफ्तार कारीगरों की पहचान पौकरी गांव निवासी बबलू मंडल और राजेंद्र प्रसाद सिंह के रूप में की गयी है। गिरफ्तार कारीगरों से पूछताछ की जा रही है

Read more : One Child Policy ने चीन को बनाया बूढ़ा देश, अब सरकार लाई नया प्लान

# Bihar news # Breaking News in hindi # Hindi news # Latest news # Munger District news # SP news #Minigun factory news