Latest News : हाथरस में 60 साल की महिला की हत्या, बॉयफ्रेंड गिरफ्तार

By Surekha Bhosle | Updated: November 24, 2025 • 12:44 PM

उत्तर प्रदेश के हाथरस से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी 60 साल की गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी. रविवार को पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया है. मामला 14 नवंबर का है. यहां चंदपा क्षेत्र के नगला भुस तिराहे के पास सड़क किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिला था।

शव की शिनाख्त और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 10 टीमों का गठन किया गया था. इस दौरान मृतका की पहचान जोशीना (Joshina) (60) नामक महिला के रूप में हुई. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने करीब पांच जिलों के एक हजार सीसीटवी कैमरों की फुटेज की पड़ताल की तो आगरा के ताजगंज निवासी इमरान (45) नामक व्यक्ति पर संदेह हुआ. उनके मुताबिक, पुलिस ने उसे आज हाथरस में हतीसा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर मृतका का फोन भी बरामद कर लिया।

दोनों के बीच शुरू हो गया था अफेयर

सिन्हा ने बताया कि इमरान (Imran) ने कोलकाता की रहने वाली जोशीना की बेटी मुमताज की शादी आगरा निवासी सत्तार के साथ कराई थी. इमरान की ससुराल भी पश्चिम बंगाल में जोशीना के ससुराल के पास ही थी. इसीलिए अभियुक्त इमरान और जोशीना एक दूसरे से मिलते जुलते रहे थे, जिससे दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया था. उन्होंने बताया कि सत्तार और मुमताज की 10 नवंबर को शादी थी, जिसमें जोशीना भी कोलकाता से आई थी

अन्य पढ़ें: मां की लाश फ्रीजर में रख दें, शादी में चार दिन बाद ले जाएंगे

बीवी बच्चों छोड़कर नहीं करना चाहता था शादी

अधिकारी के मुताबिक, जोशीना इमरान के घर जाकर उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी और इमरान अपनी बीवी बच्चों के रहते दूसरी शादी नहीं करना चाहता था. पुलिस अधीक्षक के अनुसार, इमरान ने पूछताछ में बताया कि वह 13 नवंबर को सत्तार के घर से जोशीना को कोलकाता ले जाने के बहाने आगरा से बस से निकला था, मगर वह पश्चिम बंगाल न जाकर आगरा जाने के लिये सोहराब गेट डिपो की बस में सवार हो गये और रास्ते में दोनों हाथरस में नगला भुस तिराहे पर उतर गये थे।

छुटकारा पाने के लिए गला दबाकर मार डाला

उन्होंने बताया कि इमरान ने जोशीना से छुटकारा पाने के लिए उसकी गला घोंटकर हत्या कर डाली. फिर वहां से भाग गया. अब आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं. उसके खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है।

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले का नाम क्या है?

हाथरस जिला ( हिन्दी उच्चारण: [ɦaːt̪ʰ. ɾəs] ; पहले महामाया नगर ज़िला कहा जाता था भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का एक ज़िला है। ज़िले का मुख्यालय हाथरस शहर है। हाथरस ज़िला अलीगढ़ मंडल का एक हिस्सा है।

अन्य पढ़ें:

#Arrest #BreakingNews #CrimeNews #HindiNews #LatestNews #MurderCase ChatGPT said: #Hathras