Chardham Yatra : 7 साल की बेटी के साथ यात्रा पर निकले पिता, लैंडस्लाइड में दबकर हुई मौत

By Surekha Bhosle | Updated: June 24, 2025 • 7:53 PM

उनके साथ उनके रिश्तेदार समेत कई अन्य लोग भी साथ गए थे. सोमवार को सभी लोग यमुनोत्री धाम से यात्रा करके लौट रहे थे कि अचानक नौकैंची के पास पहुंचते ही वह हादसे का शिकार हो गए. रास्ते में पैदल जाते समय लैंडस्लाइड होने से पहाड़ का एक हिस्सा उनके ऊपर आ गिरा, जिसमें पिता-बेटी समेत कई अन्य लोग भी दबकर घायल हो गए. हादसे के बाद हरिद्वार जिला प्रशासन ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. काफी देर बाद मलबे से पिता और बेटी का शव मिला।

लैंडस्लाइड में पिता और बेटी की मौत

चारधाम यात्रा पर गए हरिशंकर और उनकी मासूम बेटी ख्याति की मौत की खबर सोमवार की देर रात हरिद्वार जिला प्रशासन ने उनके परिजनों को दी. हरिशंकर के भाई अभय गुप्ता हादसे में भाई और भतीजी की मौत की खबर सुनते ही रोने लगे. पूरे परिवार में मातम पसर गया. मौत की खबर मिलने के बाद से ही हरिशंकर की पत्नी मिथिलेश समेत परिवार के अन्य सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है।

इलाके में पसरा मातम

हालांकि, पत्नी अपने चार साल के बेटे हार्दिक और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पति और बेटी का शव लेने के लिए हरिद्वार के लिए निकल गई है. पड़ोसियों ने बताया कि शव वहां से लाया नहीं जा सकता. इसलिए हरिद्वार में ही दाह संस्कार किया जा सकता है. फिलहाल, लैंडस्लाइड में पिता पुत्री की मौत के बाद इलाके में मातम पसरा है।

Read more: Chardham Yatra शुरू, ऐसे करें फॉर ऑनलाइन पूजा बुकिंग।

#Chardham Yatra Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर हिन्दी समाचार