Latest News : नोएडा की हाईराइज सोसाइटी की लिफ्ट में निकला सांप

By Surekha Bhosle | Updated: October 6, 2025 • 12:26 PM

लोगों में मचा हड़कंप, बच्चों और बुजुर्गों में डर का माहौल

नोएडा: नोएडा की एक (Noida) हाईराइज सोसाइटी की लिफ्ट में जहरीला सांप निकलने से हड़कंप मच गया है। लिफ्ट में अचानक जहरीला सांप देखकर सोसाइटीवासी सहम गए। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग डंडों के सहारे सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं

क्या है पूरा मामला?

नोएडा के एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर -168 स्थित गोल्डन पाम सोसाइटी की लिफ्ट में अचानक सांप निकल आया। आनन फानन  में सोसाइटीवासियों ने मेंटेनेंस को मामले की सूचना दी, जिसके बाद मेंटेनेंस की टीम ने रेस्क्यू कर सांप (Snake) को पकड़कर सुरक्षित वेटलैंड में छोड़ दिया।

सोसाइटी में कोई भी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है। हालांकि मेंटेनेंस की टीम के अनुसार, सांप कोबरा प्रजाति का लग रहा था। मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कोबरा सांप कितना खतरनाक होता है?

कोबरा को दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक माना जाता है। इसका जहर न्यूरोटॉक्सिन होता है, जो तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है और जानलेवा होता है। ये जहर, पीड़ित को लकवा भी मार सकता है। कोबरा के काटने पर दर्द, सूजन, चक्कर आना, सांस लेने में तकलीफ, और बेहोशी शामिल है। समय पर इलाज नहीं मिलने पर पीड़ित की मौत हो सकती है। 

भारत में पाया जाने वाला इंडियन कोबरा बहुत खतरनाक माना जाता है क्योंकि इसका जहर कुछ ही घंटों में असर करता है। हालांकि समय पर एंटी-वेनम और मेडिकल सुविधा मिलने पर पीड़ित की जान बचाई जा सकती है। 

सांपों को लेकर जनता के बीच कौन-कौन से भ्रम पाए जाते हैं?

सांपों को लेकर भारत में और विश्व भर में कई भ्रम और मिथक प्रचलित हैं। लोग अक्सर सभी सांपों को खतरनाक और जहरीला मान लेते हैं। वास्तव में विश्व में सांपों की हजारों प्रजातियों में से केवल 15-20% ही जहरीली होती हैं।

अन्य पढ़ें: Greater Noida : मां-बेटे ने 13वीं मंज़िल से लगाई छलांग, मौके पर हुई मौत

कुछ लोग मानते हैं कि अगर एक सांप का साथी मारा जाता है, तो दूसरा सांप बदला लेने आता है। हालांकि इस बात के कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिले हैं।

कुछ लोग मानते हैं कि सांप इच्छानुसार मानव या अन्य रूप धारण कर सकते हैं। ये भी पूरी तरह काल्पनिक बात है। कुछ लोग मानते हैं कि सांपों, खासकर कोबरा, के पास “नागमणि” होती है, जो चमकती है और जादुई शक्तियां रखती है। ये भी एक मिथक है।

सांप किस चीज से डरता है?

लहसुन, नींबू, दालचीनी और मिंट की खुशबू से सांप खासकर घबराते हैं.इसके अलावा सांप तापमान में बदलाव से भी बहुत डरते हैं।

सांपों का इतिहास क्या है?

ऐसा माना जाता है कि साँपों का विकास स्थलीय छिपकलियों से मध्य जुरासिक युग (174.1 मिलियन से 163.5 मिलियन वर्ष पूर्व) में हुआ था। सबसे पुराना ज्ञात साँप का जीवाश्म , इओफिस अंडरवुडी एक छोटा सा साँप था जो लगभग 167 मिलियन वर्ष पहले दक्षिणी इंग्लैंड में रहता था।

अन्य पढ़ें:

#BreakingNews #HighriseScare #HindiNews #LatestNews #NoidaNews #SnakeInLift #SocietySafety #UrbanWildlife