Jharkhand : रांची से ISIS के एक संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

By Surekha Bhosle | Updated: September 10, 2025 • 11:16 AM

8 संभावित आतंकियों को किया गया गिरफ्तार

Jharkhand : झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) से बुधवार को बड़ी खबर सामने आई है। राज्य की राजधानी रांची से ISIS के एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। इस संदिग्ध आतंकी की तलाश काफी दिनों से दिल्ली स्पेशल सेल की टीम कर रही थी। अब संदिग्ध शख्स को दिल्ली की स्पेशल सेल, झारखंड एटीएस, रांची पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रांची से गिरफ्तार कर लिया गया है

देशभर में 12 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी

दिल्ली पुलिस ने एक (ISIS) आतंकवादी को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद देशभर में 12 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की गई है. देश भर से आठ से ज़्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. मुख्य आरोपी आफताब मुंबई का रहने वाला है. रांची में भी एक संदिग्ध आतंकवादी, असहर दानिश, गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस, झारखंड ATS, और रांची पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह गिरफ्तारी हुई है. फिलहाल गिरफ्तार किए गए सभी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

देश भर के अलग-अलग राज्यों में 12 से ज्यादा ठिकानों पर स्पेशल सेल और सेंट्रल एजेंसियों की तरफ से रेड मारी गई है. इस दौरान टीम ने अलग-अलग ठिकानों से कुल 8 संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया है. इस पूरे मामले में दिल्ली स्पेशल सेल का कहना है कि पूरे मामले में अभी जांच और पूछताछ की जा रही है।

रांची से एक संदिग्ध गिरफ्तार

झारखंड Jharkhand की राजधानी रांची के एक लॉज से ISIS का एक संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने झारखंड एटीएस और रांची पुलिस के साथ मिलकर राजधानी रांची में आतंकी कनेक्शन को लेकर छापेमारी की है. इससे इलाके में हड़कंप मच गया है।

Jharkhand : रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. इसके आतंकी संगठन के जुड़े होने के सबूत मिले थे. इसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया है. छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामग्री ,दस्तावेज बरामद होने की सूचना भी है।

गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी का नाम असहर दानिश है, जो कि बोकारो जिले के पेटवार का रहने वाला बताया जा रहा है. दिल्ली में दर्ज मामले के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गई है. फिलहाल टीम की तरफ से उससे पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही उसके आतंकी संगठनों से कनेक्शन भी खोजे जा रहे हैं।

पूरे इलाके की जांच कर रही पुलिस

रांची पहले भी आतंकियों के नेटवर्क का अड्डा बन चुका है. शहर से पहले भी संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी हुई है. आने वाले दिनों में इस मामले में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है. पुलिस की तरफ से पूरे इलाके की जांच की जा रही है. इसके साथ ही पता लगाया जा रहा है कि संदिग्ध के साथ कोई और तो नहीं था।

कौन होते हैं आतंकी ?

आतंकवाद ऐसे कार्यों को कहते हैं, जिसे किसी प्रकार का आतंक फैलाने के लिए किया जाता है।ऐसे कार्य करने वालों को आतंकवादी कहते हैं।

आतंकवाद का जन्म कैसे हुआ था?

शब्द आतंकवाद’ की उत्पत्ति फ्राँसीसी क्रांति के दौरान उस समय हुई थी, जब वर्ष 1793-94 के दौरान वहाँ आतंक का राज स्थापित हुआ था। लेकिन मूल रूप से इसका आरंभ विश्व भर में 1950 के दशक में हुए वामपंथ के उत्थान के बाद से देखा जा सकता है। इसकी जद में यूरोप सहित संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान, जर्मनी और भारत जैसे अनेक देश आए।

अन्य पढ़ें:

#AntiTerrorOperation #BreakingNews #HindiNews #ISIS #LatestNews #RanchiNews #SecurityAlert #Terrorism