Latest Hindi News : Aadhar Card-दिसंबर से बदलेगा आधार कार्ड का स्वरूप

By Anuj Kumar | Updated: November 23, 2025 • 10:51 AM

नई दिल्ली। आधार कार्ड जारी करने वाली संस्‍था भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार में बदलाव की तैयारी कर रही है। यह बदलाव दिसंबर से लागू किया जा सकता है। इस योजना के तहत यूआईडीएआई आधार को नए डिजाइन (New Design) के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें आपकी सभी जानकारियां ना होकर सिर्फ फोटो और क्युआर कोड होगा। इसका मतलब साफ है कि आधार पर नाम, पता, जन्‍मतिथि और बॉयोमैट्रिक जानकारी नहीं होगी।

क्यों किया जा रहा है आधार कार्ड में बदलाव?

यूआईडीएआई के सीईओ भुवनेश कुमार ने एक ऑनलाइन कॉन्‍फ्रेंस में बताया कि आधार (AADHAR) की कॉपी से होने वाले मिसयूज को रोकने के लिए नए नियम की तैयारी की जा रही है। इस नियम के आने के बाद आधार कार्ड देखने या फोटोकॉपी किसी व्‍यक्ति, संस्‍था और कंपनियों को देने पर उसकी डिटेल का मिसयूज नहीं होगा। अगर आप होटल और सिम लेने के लिए आधार कार्ड देते हैं तो भी इस नियम के आने के बाद मिसयूज पर लगाम लगेगी।

दिसंबर 2025 से लागू होंगे नए नियम

यूआईडीएआई के इस नियम को दिसंबर 2025 से लागू करने की योजना है। इसके लिए यूआईडीएआई जल्‍द ही आधार का नया मोबाइल ऐप लॉन्‍च करेगा। यह ऐप आधार होल्‍डर्स को बिना फोटोकॉपी के डिजिटल पहचान शेयर करने, पूरी जानकारी वेरिफाई करने की सुविधा देगा और बिना कागज के डिजिटल तरीके से सुरक्षित होगा। इस ऐप में परिवार के अधिकतम पांच सदस्‍यों की डिटेल जोड़ सकेंगे। सुरक्षित तरीके से आधार कार्ड की डिटेल बिना किसी परेशानी के डिजिटली शेयर कर सकेंगे। डाटा सुरक्षा के लिए वन क्लिक बायोमैट्रिक लॉक एंड अनलॉक सिस्‍टम होगा।

नया आधार कैसा दिखेगा?

जानकारी के मुताबिक अगर नया आधार कार्ड आता है, तो बहुत सारी चीजें बदल जाएंगी। इस कार्ड में सिर्फ फोटो और क्‍यूआर कोड हो सकता है, जिसके साथ नाम प्रिंट भी दिया जा सकता है। क्‍यूआर कोड को कस्‍टम ऐप या यूआईडीएआई के अथेंटिक टूल से ही स्‍कैन किया जा सकता है। आधार पर फोटो के जरिए वेरिफाई का तरीका धीरे-धीरे खत्म किया जाएगा। अभी आधार कार्ड पर नाम, आधार संख्या, फोटो, क्युआर कोड होते हैं, लेकिन फ्यूचर में इसमें से नंबर भी हटाया जा सकता है।

बदलाव क्यों माना जा रहा है अहम?

आधार कार्ड में इस बदलाव को काफी अहम माना जा रहा है, क्‍योंकि इसके आने के बाद आधार कार्ड का मिसयूज कम हो जाएगा। यह बदलाव इसलिए जरूरी है, क्‍योंकि आधार कार्ड के बार-बार कॉपी होने के कारण डेटा का गलत इस्‍तेमाल का खतरा बढ़ा रहता है। ऐसे में कार्ड को लेकर ये बदलाव किए जा रहे हैं। क्युआर कोड बेस्‍ड वेरिफिकेशन से ये ज्‍यादा सेफ दिखाई देता है। साथ ही कार्ड पर कम जानकारी होने से भी यह ज्‍यादा सेफ रहेगा।

आधार कार्ड का मालिक कौन है?

आधार कार्ड का मालिक वह व्यक्ति होता है जिसे वह जारी किया गया है, यानी आप स्वयं हैं। हालाँकि, आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) है, और इसे शुरू करने वाले व्यक्ति नंदन नीलेकणी हैं, जो इन्फोसिस के सह-संस्थापक हैं

Read More :

# Aadhar card news # New Design News #Bhuvanesh Kumar News #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #Photocopy News #UIDAI news