Latest Hindi News : बिहार में AAP ने घोषित किए 11 उम्मीदवार, पहली बार ऐसा करने वाली पार्टी

By Anuj Kumar | Updated: October 6, 2025 • 7:55 PM

पटना । बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने कुल 11 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है और बताया कि वह सभी 243 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। AAP के बिहार प्रभारी अजेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव (Rakesh Yadav) ने सोमवार को प्रेस वार्ता में यह सूची जारी की।

AAP का चुनावी रणनीति मॉडल और प्रमुख मुद्दे

AAP नेताओं ने कहा कि पार्टी पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arbind Kejriwal) द्वारा तैयार मॉडल के तहत चुनाव लड़ेगी, जिसे दो राज्यों में पहले ही लागू किया जा चुका है। बिहार में पलायन, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दे चुनाव का मुख्य फोकस होंगे।

गठबंधन सीटों के फाइनल होने से पहले AAP ने बढ़त बनाई

बिहार के दो बड़े गठबंधन—एनडीए और महागठबंधन—में अभी तक सीटों का फार्मूला तय नहीं हुआ है। उससे पहले ही आम आदमी पार्टी पहली ऐसी पार्टी बन गई है जिसने उम्मीदवारों की सूची जारी की। महागठबंधन में अगले दो-तीन दिनों में सीट शेयरिंग का ऐलान होने की संभावना है। वहीं, एनडीए में धर्मेंद्र प्रधान लगातार बैठकें कर रहे हैं और एक सप्ताह के भीतर सीटों के वितरण पर अंतिम फैसला आने की संभावना है।

AAP के उम्मीदवार और उनकी विधानसभा सीटें

AAP ने यह कदम बिहार विधानसभा चुनाव की शुरुआती हलचल में अपनी स्थिति मजबूत करने और उम्मीदवार फाइनल करने वाली पहली पार्टी बनने का संकेत माना जा रहा है

Read More :

# Aap News # Arbind kejriwal news # Arun kumar Rajak News # Bihar news # Patna news # Rakesh yadav News #AAP news #Breaking News in Hindi #Yogi Chaupal News