Latest Hindi News : अब्दुल्ला का तंज : कांग्रेस हिंसा की हिमाकत नहीं कर सकती

By Anuj Kumar | Updated: September 26, 2025 • 12:48 PM

जम्मू । हाल ही में लद्दाख में हुई हिंसा में 4 लोगों की मौत और 80 से अधिक लोग घायल हुए। भाजपा (BJP) ने इस हिंसा के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन जम्मू-कश्मीर (Jammu kashmir) के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसे खारिज किया।

कांग्रेस पर निशाना

बाढ़ प्रभावित रियासी जिले का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा: लद्दाख में कई चुनाव हार चुकी कांग्रेस में इतना दम नहीं है कि वहां वह हिंसा करा सके। हां, भाजपा की आदत है कि अपनी गलती दूसरों पर थोप दी जाए।”

सीएम ने आगे कहा कि अगर कांग्रेस इतनी शक्तिशाली होती तो उसने वहां परिषद का गठन क्यों नहीं किया, जबकि पिछला चुनाव भाजपा (BJP) ने जीता और कांग्रेस बुरी तरह हार गई थी।

भाजपा की आलोचना

उमर अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि भाजपा अपने शासन की विफलताओं के लिए बहाने बनाती है और दोष दूसरों पर डाल देती है। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल के नेतृत्व वाले लद्दाख प्रशासन को यह देखना चाहिए कि शांति बनाए रखने और जरूरी कदम उठाने में क्यों विफल रहा।

लद्दाख हिंसा की पृष्ठभूमि

बुधवार को लेह में भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए। प्रदर्शनकारी, जो लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और संविधान की छठी अनुसूची के विस्तार का समर्थन कर रहे थे, ने भाजपा कार्यालय और कई वाहनों को आग लगा दी।

केंद्र शासित प्रदेश की स्थिति

5 अगस्त 2019 के बाद जम्मू-कश्मीर दो केंद्र शासित प्रदेशों में बंट गया। तब से लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश है, जहां उपराज्यपाल का शासन है। वर्तमान में भाजपा के नेता कविंदर गुप्ता उपराज्यपाल हैं

फारूक अब्दुल्ला के कितने बच्चे हैं?

उनका विवाह ब्रिटिश मूल की एक नर्स मौली से हुआ है। उनका एक बेटा उमर और तीन बेटियाँ सफ़िया, हिना और सारा हैं।

उमर अब्दुल्ला किसका बेटा है?

उनके पिता फारूक अब्दुल्ला हैं। उमर जम्मू और कश्मीर के अब तक के सबसे युवा और प्रदेश के 11 वें मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

Read More :

# Cm news # Jammu Kashmir news # Kavindra gupta News #BJP news #Breaking News in Hindi #Hindi News #Ladhakh News #Latest news #Omar Abullah News