Latest Hindi News : Jharkhand : स्निग्धा सिंह की तलाश में एसीबी ने कई ठिकानों पर की छापेमारी

By Anuj Kumar | Updated: December 11, 2025 • 5:14 PM

रांची,। हजारीबाग भूमि घोटाला और उससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundring Case) में फरार चल रही स्निग्धा सिंह (पत्नी–विनय सिंह) की तलाश में एसीबी ने गुरुवार सुबह 4 बजे दो ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। एसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह कार्रवाई जांच में निर्णायक मोड़ साबित हो सकती है और आगे बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

डिजिटल सर्विलांस से मिली लोकेशन, फिर भी फरार हुई स्निग्धा

एसीबी की तकनीकी टीम कई दिनों से डिजिटल सर्विलांस (Digital Servilance) और लोकेशन ट्रैकिंग कर रही थी। इसके बावजूद स्निग्धा सिंह दोनों जगहों से भाग निकलीं। हालाँकि, उनके बेटे सनत सिंह को टीम ने मौके पर पाया।

लखीसराय से लेकर हजारीबाग तक तलाश जारी

हजारीबाग के चर्चित वन भूमि घोटाला केस (Forest Land Scam Case) में नामजद आरोपित स्निग्धा की तलाश में एसीबी की टीम रविवार को लखीसराय भी गई थी। स्निग्धा सिंह नेक्सजेन ऑटोमोबाइल कारोबारी विनय सिंह की पत्नी हैं, जो इसी केस में गिरफ्तार होकर हजारीबाग जेल में बंद हैं।

विनय चौबे से कनेक्शन, कई मामलों में जांच

विनय सिंह निलंबित आईएएस विनय कुमार चौबे के करीबी माने जाते हैं। चौबे पर काले धन के निवेश का आरोप है। एसीबी की जांच में यह भी सामने आ रहा है कि स्निग्धा सिंह कई लेन-देन में शामिल रही थीं। शराब घोटाले में भी स्निग्धा का नाम विनय सिंह के साथ जुड़ा है।

गिरफ्तारी वारंट जारी, पेश होने से बच रही स्निग्धा

एसीबी के बार-बार नोटिस देने के बावजूद स्निग्धा सिंह पेश नहीं हुईं। इसके बाद उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। वन भूमि घोटाले और शराब घोटाले—दोनों मामलों में पूछताछ के लिए एसीबी उनकी तलाश कर रही है।

आईएएस चौबे के कार्यकाल में हुआ था जमीन का निबंधन

हजारीबाग में आईएएस विनय कुमार चौबे के डीसी रहने के दौरान ही विवादित वन भूमि का निबंधन विनय सिंह और स्निग्धा सिंह के नाम पर किया गया था। इस मामले में चौबे की गिरफ्तारी के बाद, उनके सहयोगी विनय सिंह और तत्कालीन अंचलाधिकारी शैलेश कुमार समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Read More :

# Digital Servilances News # Ranchi news # Vinay Singh News #Breaking News in Hindi #Forest Land Scam Case News #Jharkhand news #Money Laundering Case News #Vinay Choube News