Latest Hindi News : दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी, मुंबई और कोलकाता में सतर्कता बढ़ी

By Anuj Kumar | Updated: November 10, 2025 • 9:56 PM

नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन (Metro Station) गेट नंबर-1 के पास सोमवार शाम हुए धमाके के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। धमाके में अब तक 13 लोगों की मौत और 24 घायल होने की पुष्टि हुई है। घटना के बाद बिहार, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) मुंबई, कोलकाता, हरियाणा, केरल और चंडीगढ़ सहित कई राज्यों में हाई अलर्ट (High Alert) जारी कर दिया गया है।

कई राज्यों में बढ़ी सुरक्षा, पुलिस अलर्ट पर

दिल्ली विस्फोट के बाद बिहार, मुंबई, कोलकाता और उत्तर प्रदेश में पुलिस और खुफिया एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। बिहार में सभी जिलों में जांच टीमें तैनात की गई हैं, वहीं चंडीगढ़ और हरियाणा में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केरल के पुलिस प्रमुख रावदा आजाद चंद्रशेखर ने राज्यभर में सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश जारी किए हैं। हरियाणा सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है।

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश

दिल्ली धमाके के बाद उत्तर प्रदेश में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी राजीव कृष्ण से रिपोर्ट ली और पूरे राज्य में कड़ी चौकसी बरतने, गहन जांच और अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। एडीजी (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि सभी संवेदनशील धार्मिक स्थलों, सीमावर्ती जिलों और हाई-फुटफॉल इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई है। लखनऊ समेत बड़े शहरों में रात्रि गश्त और जांच अभियान तेज कर दिए गए हैं।

मुंबई और कोलकाता भी अलर्ट मोड पर

दिल्ली ब्लास्ट के बाद मुंबई और कोलकाता में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है। महाराष्ट्र गृह विभाग ने बताया कि दिल्ली की घटना के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उच्च स्तरीय बैठक कर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की है। फडणवीस ने पुलिस को सतर्क रहने और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त तैनाती के निर्देश दिए हैं। इससे पहले, फरीदाबाद से 360 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट की बरामदगी के बाद भी राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

FSL, NIA और NSG की टीमें जांच में जुटीं

दिल्ली पुलिस के अनुसार, धमाके के तुरंत बाद एफएसएल, एनआईए और एनएसजी की टीमें मौके पर पहुंच गईं। दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि शाम करीब 6:52 बजे एक कार लाल बत्ती पर रुकी और उसी में विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा।गृह मंत्री अमित शाह लगातार एजेंसियों से संपर्क में हैं और जांच की हर जानकारी ले रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया -विस्फोट की गूंज दूर तक सुनाई दी”

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास की इमारतों की खिड़कियां हिल गईं और दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा विस्फोट लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास खड़ी कार में हुआ, जिसकी तीव्रता काफी अधिक थी।” एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया — मैं गुरुद्वारे में था, तभी एक जोरदार आवाज आई। आवाज इतनी तेज थी कि कुछ समझ नहीं आया कि हुआ क्या। बाहर देखा तो कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ चुके थे।”

Read More :

# Delhi Blast News # Latest news # Metro Station News # Uttar Pradesh news #Breaking News in Hindi #Cm Yogi adityanath News #High Alert news #Hindi News