Latest News : RJD के बाद AIMIM उम्मीदवार भी गिरफ्तार!

By Surekha Bhosle | Updated: October 21, 2025 • 3:30 PM

बिहार में चुनावी संग्राम के बीच कुछ प्रत्याशियों पर क़ानून का भी शिकंजा कस रहा है, नामांकन के बाद कल दो प्रत्याशियों की AIMIM गिरफ़्तारी भी हो गई.. बड़ी ख़बर बिहार के रोहतास से है। रोहतास में राजद प्रत्याशी सतेंद्र साह को (Satendra Shah) गिरफ़्तार किया गया है। बता दें कि सासाराम से आरजेडी ने सतेंद्र साह को टिकट दिया था। पुलिस ने उन्हें झारखंड के गढ़वा में हुई डकैती के पुराने माामले में गिरफ्तार किया है, ये पूरा मामला 2004 का है। सतेंद्र साह की गिरफ़्तारी के बाद समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। साह की गिरफ्तारी के बाद एक और बड़ी खबर जहानाबाद से मिली है। 

गिरफ्तार करने के बाद आया हार्ट अटैक

जहानाबाद में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी (AIMIM) एआईएमआईएम का प्रत्याशी गिरफ़्तार हुआ है, जिसका नाम कलामुद्दीन है। उन पर फ़ायरिंग का केस चल रहा था और इस मामले में फ़रार चल रहे थे। एसडीएम दफ्तर में अपना नामांकन पहुंचे कलामुद्दीन को दफ्तर  के कैंपस से गिरफ़्तार किया गया है। बता दें कि कलामुद्दीन पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। जैसे ही पुलिस उन्हें गिरफ्तारी करने पहुंची कलामुद्दीन को हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। समर्थकों ने साजिश का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया। 

अन्य पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी ने दीपावली पर अयोध्या में साधु-संतों से की मुलाकात

कलामुद्दीन को भेजा गया पीएमसीएच

कलामुद्दीन के खिलाफ काको थाना में केस दर्ज है। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही उनके समर्थक आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे। अचानक हार्ट अटैक आने पर ओवैसी के प्रत्याशी को आनन-फानन इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया।

एआईएमआईएम पार्टी क्या है?’

ऑल इंडिया काउंसिल फॉर यूनिटी ऑफ मुस्लिम्स ‘ ; संक्षिप्त एआईएमआईएम ) या केवल मजलिस, एक दक्षिणपंथी भारतीय राजनीतिक पार्टी है जो मुख्य रूप से हैदराबाद के पुराने शहर में स्थित है, यह भारतीय राज्यों तेलंगाना , महाराष्ट्र , उत्तर प्रदेश , तमिलनाडु और बिहार में भी एक महत्वपूर्ण राजनीतिक पार्टी है।

एम आई एम ई की फुल फॉर्म क्या है?

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (Micro, Small, and Medium Enterprises – MSMEs) वैश्विक अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। ये नवाचार को बढ़ावा देते हैं, रोजगार उत्पन्न करते हैं, और औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करते हैं। विशेष रूप से भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं में, एमएसएमई जीडीपी और निर्यात में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।

अन्य पढ़ें:

#AIMIMCandidateArrested #AsaduddinOwaisi #Bihar Elections 2025 #BiharElections2025 #BreakingNews #HindiNews #JehanabadNews #LatestNews