Latest Hindi News : AIMIM की पहली सूची : बिहार चुनाव में 32 सीटों पर उम्मीदवार

By Anuj Kumar | Updated: October 12, 2025 • 10:46 AM

पटना: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। शनिवार को किशनगंज स्थित पार्टी कार्यालय में बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान और राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हुसैन (Adil Hussain) ने 32 विधानसभा सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।

किशनगंज से शुरू की ऐतिहासिक घोषणा

इस बार AIMIM ने पहली बार किसी जिले से अपनी सूची जारी की है। आम तौर पर पार्टियों की टिकट घोषणा पटना से होती रही है, लेकिन AIMIM ने इस परंपरा को बदलते हुए किशनगंज (Kishangaj) से सूची जारी की। सूची में बिहार के कुल 16 जिलों की 32 विधानसभा सीटें शामिल हैं।

32 सीटों में शामिल प्रमुख जिलें और विधानसभा क्षेत्र

थर्ड फ्रंट के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला

प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बताया कि पार्टी ने पहले राजद से गठबंधन की पेशकश की थी ताकि सेकुलर वोटों का बिखराव रोका जा सके। हालांकि, राजद के प्रस्ताव अस्वीकार करने के बाद AIMIM ने थर्ड फ्रंट के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि यह केवल पहली सूची है और आगे अन्य जिलों से भी उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है। साथ ही, पार्टी महिलाओं को सम्मानजनक प्रतिनिधित्व देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Read More :

# Arria News # Gaya news # Kishanganj news # Patna news #Aimim news #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #Purnea news Bihar Elections 2025