Air India की 3 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों ने दिया धोखा

By Surekha Bhosle | Updated: June 17, 2025 • 8:14 PM

Air India की 3 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों ने मंगलवार को धोखा दे दिया। सुबह San Francisco से मुंबई आ रही Air India की फ्लाइट को कोलकाता में रोकना पड़ा। प्लेन को ग्राउंडेड कर दिया गया है, क्योंकि उसमें तकनीकी खराबी पकड़ी गई थी। दूसरी उड़ान दिल्ली से पेरिस जाने वाली थी कि अचानक उसे भी रोक लिया गया। प्री-फ्लाइट चेक में कुछ खराबी पकड़ में आई थी, इसलिए उसे कैंसिल कर दिया गया। इससे पहले Ahmedabad London Gatwick Filght (AI 159) को कैंसिल कर दिया गया था क्योंकि Boeing 787-8 Dreamliner Aircraft उपलब्ध नहीं थे। इसलिए फ्लाइट कैंसिल कर दी गई। इसके बाद जो हवाई यात्री स्थानीय थे, वे अपने घर को लौट गए और बाकी को होटल में ठहराया गया।

दिल्ली और अहमदाबाद एयरपोर्ट पर फ्लाइट कैंसिल की गई

एयरलाइन के प्रवक्ता के मुताबिक AI 143 Delhi to Paris को अतिरिक्त जांच के लिए भेजा गया है, इस कारण फ्लाइट कैंसिल कर दी गई। यात्रियों को इसकी जानकारी दे दी गई है। जिन्हें होटल की जरूरत है, उनके ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। अगर उन्हें टिकट वापस करना है तो पूरा रिफंड दिया जा रहा है। उधर, अहमदाबाद एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि Flight AI159 को अहमदाबाद से गैटविक जाना था, लेकिन एयरक्राफ्ट उपलब्ध नहीं था। उसमें कोई तकनीकी खराबी नहीं आई थी।

मुंबई जा रहे प्लेन को कोलकाता में रोका

इससे पहले सुबह SanFrancisco Mumbai Flight में कोलकाता एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी आने के बाद उसकी सारी सवारी को उतारकर होटल में शिफ्ट कर दिया गया है। एक यात्री ने बताया कि फ्लाइट रूटीन लैंडिंग के तहत कोलकाता में उतरी थी। लेकिन उसमें कुछ तकनीकी दिक्कत लगी, इसके बाद उसे लैंडिंग के बाद वाले इंस्पेक्शन के लिए भेजा गया है। तब तक वह प्लेन उड़ान नहीं भर सकता।

एयरलाइन की सर्विस से खुशी-नाखुशी दोनों

मुंबई की एक यात्री हिना शाह ने बताया कि इस तरह की घटना हैरान कर देने वाली है। यात्री परेशान हो रहे हैं। हालांकि एयरलाइन ने जैसी सर्विस दी वह काबिले तारीफ है। उन्होंने अच्छा खाना खिलाया और सभी सर्विस बढ़िया थीं। एक और यात्री प्रीति शर्मा ने बताया कि एयरलाइन की ओर से सूचना है कि कोई भी जरूरी जानकारी मैसेज द्वारा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि टिकट जनवरी में बुक कराया था। मैं सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जा रही हूं। एक अन्य यात्री ने कहा कि बहुत ज्यादा मिसमैनेजमेंट है। हमें पता नहीं क्या करना है।

Read more: Air India के एक ही दिन में 7 उड़ानें रद्द, जांच के घेरे में ड्रीमलाइनर विमान

#Air India Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर हिन्दी समाचार