Air India Crash: GE Aerospace इंजन पर जांच शुरू

By digital | Updated: June 13, 2025 • 4:03 PM

Air India Crash GE Aerospace इंजन पर जांच शुरू, कंपनी ने दिया सहयोग का भरोसा GE Aerospace के इंजन से लैस था विमान

अहमदाबाद से लंदन जा रहे Air India Crash के विमान में लगे थे GE Aerospace के बनाए GEnx-1B इंजन। यह इंजन अमेरिकी कंपनी का उच्च तकनीकी टर्बोफैन इंजन है, जिसका उपयोग दुनियाभर की बड़ी एयरलाइनों द्वारा किया जाता है।

प्रवक्ता का बयान—जांच में देंगे पूरा सहयोग

GE Aerospace ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि वे भारतीय विमानन एजेंसियों के साथ मिलकर जांच में पूरी तरह से सहयोग करेंगे

कंपनी ने अपनी इमरजेंसी टेक्निकल टीम को सक्रिय कर दिया है।

Air India Crash: GE Aerospace इंजन पर जांच शुरू

तकनीकी जांच के मुख्य बिंदु

Boeing और DGCA भी सक्रिय

इस विमान के निर्माता Boeing ने भी घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच में सहयोग की बात कही है।

भारत की DGCA (डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन) ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

Air India Crash: GE Aerospace इंजन पर जांच शुरू

क्या कहते हैं विमानन विशेषज्ञ?

Air India के हादसे में शामिल विमान में लगा था GE Aerospace का इंजन, और अब इसी इंजन की जांच पर सबकी निगाहें टिकी हैं। अमेरिकी कंपनी ने भारत की जांच एजेंसियों को सहयोग देने का वादा किया है, जिससे जल्द ही हादसे की असली वजह सामने आने की उम्मीद है

#AircraftEngine #AircraftSafety #AirIndiaCrash #AviationNews #Boeing787 #CrashReport #DGCA #EmergencyResponse #GEAerospace #GEnxEngine #IndiaAviation #InvestigationSupport #PlaneAccident #TechnicalInvestigation #USCompanyEngine