Latest Hindi News : अररिया से अमित शाह का वादा, बिहार में इस बार चार गुना दिवाली

By Anuj Kumar | Updated: September 28, 2025 • 12:55 AM

अररिया,। बिहार विधानसभा चुनाव में तारीखों के ऐलान के पहले प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। राजनीतिक पार्टियां अपनी पूरी ताक़त चुनाव में झोंक दे रही है। शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Sah) बिहार के अररिया दौरे के दौरान चुनावी अभियान का आगाज किया।

शाह का चार दिवाली संदेश

अररिया में जनसभा को संबोधित कर उन्होंने बिहार के चुनाव को लेकर इस बार चार दीपावली (Dipawali) मनाने का संदेश दिया है। केंद्रीय मंत्री शाह ने जनसभा में ‘जय श्रीराम’ के नारे लगवाकर कहा कि बीजेपी चुन-चुन कर एक-एक घुसपैठिया को देश से बाहर करेगी।

लालू के जंगलराज पर हमला

केंद्रीय गृहमंत्री ने लालू प्रसाद (Laloo Prasad) के जंगलराज की आलोचना करते हुए कहा कि जब वे सत्ता में थे, तब राम मंदिर के निर्माण में देरी की गई। मोदी सरकार ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाया, जल्द ही वहां ध्वजा भी लगेगी। 550 साल से रामलला तम्बू में थे।

स्वदेशी सामान खरीदने की अपील

केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि इस बार दीपावली में जो भी चीज खरीदें, हम लोग को सुनिश्चित करना चाहिए कि वह स्वदेशी सामना हो। इस बार बिहारवासियों को चार दीवाली मनानी है। उन्होंने चार दीवाली के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि पहली दीवाली जब प्रभु श्रीराम अयोध्या लौटे थे। दूसरी दीपावली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल 75 लाख जीविका दीदियों के खाते में 10,000 रुपये भेज दिए। तीसरी दीवाली जीएसटी में 395 से ज्यादा चीजों के दाम कम या शून्य कर दिए गए है। चौथी दीवाली बिहार चुनाव में एनडीए-बीजेपी की सरकार 160 से ज्यादा सीटों के साथ बनने के बाद होगी।

राहुल और लालू पर निशाना

शाह ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला कर कहा कि ये दोनों घुसपैठियों को बचाना चाहते हैं, जबकि बीजेपी घुसपैठियों को देश से बाहर निकालना चाहती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा से चुनाव आयोग की मतदाता सूची से घुसपैठियों के नाम कट रहे हैं। शाह ने कहा, राहुल गांधी कान खोलकर सुन लें, बिहार हो या देश का कोई भी कोना, बीजेपी का संकल्प है कि चुन-चुनकर एक-एक घुसपैठिए को देश से बाहर किया जाएगा।

मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र

इस मौके पर शाह ने मोदी सरकार की कई उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि धारा 370 हटाना, तीन तलाक समाप्त करना, सीएए से हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता देना, और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण मोदी सरकार की बड़ी सफलताएं हैं।

बिहार को मिला बड़ा आर्थिक सहयोग

उन्होंने विकास के आंकड़े देकर कहा कि सोनिया-मनमोहन सरकार ने 10 साल में बिहार को सिर्फ 2 लाख 80 हजार करोड़ रुपए दिए थे, जबकि मोदी सरकार ने 2014 से 2025 तक 16 लाख करोड़ रुपए बिहार को दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर से चौथे नंबर पर पहुंचाया है और देश को सुरक्षित भी बनाया है

गृह मंत्री का क्या काम होता है?

गृह मंत्री का मुख्य काम देश की आंतरिक सुरक्षा, कानून-व्यवस्था बनाए रखना, केंद्र-राज्य संबंधों का प्रबंधन करना, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों का संचालन करना और आपदा प्रबंधन देखना होता है। यह एक कैबिनेट मंत्री का पद होता है जो भारत के गृह मंत्रालय के प्रमुख के रूप में कार्य करता है। 

Read More :

# Ram mandir news #Amit sah news #Arria news #Breaking News in Hindi #Dipawali News #Hindi News #Jay shree ram News #Laloo Prasad News #Latest news