Latest News : मोकामा से अनंत सिंह की जीत लगभग तय

By Surekha Bhosle | Updated: November 14, 2025 • 11:15 AM

पटना स्थित उनके आवास पर जश्न शुरू हो गया है

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। मोकामा में अनंत सिंह, रघुनाथपुर में ओसामा और दानापुर से राजद कैंडिडेट रीतलाल यादव आगे चल रहे हैं। वहीं, तरारी से बीजेपी कैंडिडेट विशाल प्रशांत पीछे हैं।

सबसे दिलचस्प मुकाबला मोकामा में है। यहां अनंत सिंह (Anant Singh) का मुकाबला सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी से हैं। दोनों के पोलिंग एजेंट काउंटिंग सेंटर पर पहुंचकर मतगणना की प्रक्रिया में शामिल है। वहीं, दोनों के घर पर भोज की तैयारी शुरू कर दी गई है। अनंत सिंह के समर्थकों ने पोस्टर लगाए हैं, जिसपर लिखा है- जेल का ताला टूटेगा, मेरा शेर छूटेगा

विधानसभा के 243 सीटों में 15 सीटें ऐसी हैं, जिन पर खुद बाहुबली या उनके परिवार का कोई सदस्य चुनाव लड़ रहा है। इनमें से 8 बाहुबली (NDA)से, जबकि 7 बाहुबली महागठबंधन के टिकट पर मैदान में हैं।

अन्य पढ़ें: बिहार चुनाव- मंगल पीछे, अनंत आगे; जनसुराज अब तक खाता नहीं खुला

दानापुर से रीतलाल यादव, ब्रह्मपुर से हुलास पांडे, रघुनाथपुर से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब, वारिसलीगंज से अशोक महतो की पत्नी अनीता और लालगंज से मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी मैदान में हैं।

बाहुबलियों की 15 सीटों पर सबसे तेज और सटीक नतीजों के लिए बने रहिए भास्कर के साथ। ग्राउंड से 400 रिपोर्टर्स बताएंगे 243 सीटों का हाल।

बाहुबलियों की सीटों का हाल

अन्य पढ़ें:

#Bihar Elections 2025 #BiharElections #BreakingNews #ElectionResults #HindiNews #LatestNews #PoliticalUpdates