UP में फिर मुठभेड़, Lawrence Bishnoi गैंग का सदस्य हुआ ढेर

By Vinay | Updated: May 29, 2025 • 1:20 PM

एक दिन पहले यूपी में 24 घंटे में कई एनकाउंटर हुए थे. पुलिस को बड़ी कामयाब तब हाथ लगी जब लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर नवीन कुमार मुठभेड़ में मारा गया। मुठभेड़ में घायल होने के बाद नवीन कुमार को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) की नोएडा यूनिट और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने हापुड़ पुलिस के साथ मिलकर एक मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर नवीन कुमार को ढेर कर दिया है। हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के प्रीत विहार में हुई इस मुठभेड़ में घायल होने के बाद नवीन कुमार को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक नवीन कुमार लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम और यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट को नवीन के बारे में इनपुट मिला था, जिसके बाद वे उसे पकड़ने के लिए लगातार उसका पीछा कर रहे थे।

खुद को पुलिस से घिरा हुआ देखकर बदमाश नवीन ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया।

बाइक सवार दूसरा साथी मौके से फरार

नोएडा एसटीएफ के एडिशनल एसपी राज कुमार मिश्रा ने बताया कि नवीन कुमार अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर सवार होकर हापुड़ पहुंचा था और एसटीएफ के अधिकारियों के मुताबिक वह इस क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आया था।

मुठभेड़ के दौरान उसका बाइक सवार दूसरा साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

नवीन पर हत्या के 4 मामले थे दर्ज

राज कुमार मिश्रा ने आगे बताया कि मृतक नवीन पर करीब 20 आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें हत्या के 4, किडनैपिंग के 2, मकोका के 2 और गैंगस्टर आदि सहित अनेक गंभीर अपराधों के मामले शामिल हैं। नवीन लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ था और हाशिम गैंग इसके साथ मिलकर अपराध करता था।

मृतक बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल और एक .32 बोर का हाईटेक हथियार बरामद हुआ है। बाकी अन्य चीजों की छानबीन अभी की जा रही है।

हाशिम गैंग के साथ नजदीकियां

एसटीएफ के अनुसार, मृतक बदमाश नवीन कुमार पुत्र सेवाराम जनपद गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र का रहने वाला था। वह दिल्ली के फर्श बाजार में हुई हत्या और मकोका के केस में वांछित चल रहा था। उसकी नजदीकियां गैंग मेंबर हाशिम बाबा के साथ भी थीं, जिसके साथ मिलकर वह अपराध को अंजाम दिया करता था।

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #CrimeNews #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews UPcrime upnews